इंग्लैंड की टीम ने श्रृंखला के दूसरे मैच में अफ़्रीकी टीम को तगड़ी शिकस्त दी. इसके साथ ही इंग्लैंड ने श्रृंखला में १-१ की बराबरी अर्जित कर ली है. 29-29 ओवरों के मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 201 रन का स्कोर खड़ा किया.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका 20.4 ओवर में महज 83 रन बना कर ढेर हो गई. इंग्लैंड की तरफ से सैम करन को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन (35 रन, 1 विकेट) के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.
इंग्लैंड की पहले बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत निराशजनक रही. 22 के स्कोर पर इंलिश टीम ने जेसन रॉय का विकेट गंवा दिया. फिल साल्ट 10 गेंदों में 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जो रुट भी महज 1 रन का योगदान दे सके. जॉनी बेयरस्टो ने कुछ आकर्षक शॉट्स खेले.हालांकि उन्हें 28 रन के निजी स्कोर पर ड्वेन प्रिटोरियस ने पवेलियन भेज दिया. मोईन अली और कप्तान जोस बटलर क्रमशः 6 और 28 रन का योगदान दे सके. लियाम लिविंगस्टोन ने 38 और सैम करन ने 35 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. साउथ अफ्रीका के लिए ड्वेन प्रिटोरियस ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ़्रीकी टीम बेबस नजर आई. टीम का कोई भी बल्लेबाज विकेट पर जमने में नाकाम रहा. आलम ये रहा कि जानेमन मलान, रासी वैन डर डुसेन और एडेन मार्करम खाता भी नहीं खोल पाए. क्विंटन डी कॉक भी महज 5 रन बना सके.
साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 83 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गई. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से हेनरिक क्लासेन ने सर्वाधिक 33 रन का योगदान दिया. इंग्लैंड के आदिल राशिद ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए.
आपको बता दें आदिल राशिद हाल ही में हज कर के आने के बाद टीम से जुड़े हैं. आदिल ने अफ्रीका के विरुद्ध अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.इसके साथ ही आदिल ने जहीर खान (3/42, सन 2006) को पीछे छोड़ा. अफ्रीका के विरुद्ध जहीर खान का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42 रन देकर 3 विकेट है.