क्वींसपार्क में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 3 रन हरा दिया. इस मैच में कोहली की जगह नम्बर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेली. जिसके साथ ही उन्होने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.
श्रेयस अय्यर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में तूफानी हाफ सेंचुरी जड़ी. 27 साल के श्रेयस अय्यर ने वनडे क्रिकेट में अपना 10वां अर्धशतक लगाया. पोर्ट ऑफ स्पेन के मैदान पर उन्होंने हर तरफ स्ट्रोक लगाए. शुभमन गिल का विकेट गिरने के बाद उन्होंने कप्तान शिखर धवन के साथ बड़ी साझेदारी निभाई. श्रेयस अय्यर ने 57 गेंदों में 54 रन बनाए. इसी के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे कर लिए.
25वीं पारी में पाया मुकाम
श्रेयस अय्यर वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 25वीं पारी में ये कारनामा किया. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने 24 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था. अय्यर बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि वो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल सकते हैं. अगर वेस्टइंडीज दौरे पर श्रेयस अय्यर कमाल का खेल दिखाते हैं, तो वह टी20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं.
पहले ही वनडे में दिखाया दम
भारतीय टीम ने पहले वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 308 रन बोर्ड पर लगाए. शिखर धवन और शुभमन गिल के बीच 17.4 ओवर में शुरुआती विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी हुई. इसके बाद गिल रन आउट हो गए और बल्लेबाजी करने के लिए श्रेयस अय्यर ने मैदान पर कदम रखा. उन्होंने मैदान पर आते ही विस्फोटक बैटिंग शुरू कर दी.
वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय
24 innings – Virat Kohli
24 innings- Shikhar Dhawan
25 innings- Shreyas Iyer
25 innings- Navjot Singh Sidhu
27 innings – KL Rahul
29 innings – MS Dhoni
29 innings – Ambati Rayudu
30 innings – Sanjay Manjrekar
31 innings – Ajay Jadeja
32 innings – Sourav Ganguly
33 innings – Vinod Kambli.