6 गेंदो पर 6 छक्के लगाकर पॉल स्ट्रलिंग ने मचाया तहलका, लॉर्ड्स में टूट गया गेल-रसेल का रिकॉर्ड

साउदर्न ब्रेव ने द हेंड्रेड के पहले सीजन का खिताब जीत लिया है.

क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में शनिवार को द हैंड्रेंड क्रिकेट कॉम्पटिशन का फाइनल मैच साउदर्न ब्रेव बर्मिंघम फोनिक्स के बीच खेला गया. इस मैच में साउदर्न ब्रेव ने 32 रन से जीत दर्ज कर खिलाब अपने नाम कर लिया. साउदर्न ब्रेव ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंदो पर 5 विकेट 168 रन बनाए. इसके जवाब में मोईन अली की कप्तानी वाली बर्मिघम फोनिक्स की टीम 136 रन ही बना सकी.

साउदर्न ब्रेव की जीत के हीरो रहे पॉल स्टर्लिंग ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 61 रन बनाए. उन्होने अपनी पारी में 36 गेंदो का सामना करते हुए 2 चौके और 6 छक्के लगाए. मिडिल ऑर्डर में एलेक्स डेविस ने 20 गेंद पर 27 और टिम डेविड ने 6 गेंद पर तेजी से 15 रन बनाए. इसके अलावा रॉस व्हाइटले ने सिर्फ 19 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को एक विशाल स्कोर तक पहुंचा.

https://twitter.com/ESPNcricinfo/status/1429152010247544833

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बर्मिंघम फोनिक्स ने 14 रन के स्कोर पर ही अपने दो विकेट गंवा दिए. इसके बाद कप्तान मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन ने पारी को संभाला. कप्तान मोईन अली ने 30 गेंद पर 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 36 रनों की पारी खेली.

लिविंगस्टोन ने सिर्फ 19 गेंद पर 4 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के की मदद से 46 रन की तूफानी पारी खेली. आखिर में क्रिस बेंजामन ने 23 और बेनी हॉवेल ने 20 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश लेकिन इनकी कोशिशे नाकाम रही और टीम लक्ष्य से काफी दूर रह गए.

मैच में बने कई रिकॉर्ड
1- साउदर्न ब्रेव द हैंड्रेड का खिताब जीतने वाली पहली टीम बनी. वहीं पॉल स्ट्रलिंग फाइनल में मैन ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी बने.
2- मोईन अली ने अपनी पारी में 3 छक्के लगाए. मोइन अली के नाम इस साल टी20 में 34 छक्के दर्ज हो गए हैं. उन्होने इस साल सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में क्रिस गेल (31) और आंद्रे रसेल (33 छक्के) को पीछे छोड़ दिया.
3- लियाम लिविंग स्टोन ने फाइनल मैच में 4 छक्के लगाए. उनके नाम इस साल 78 छक्के दर्ज हो गए हैं.

Leave a Comment