वेस्टइंडीज के विरुद्ध तीन वनडे मैचों (IND vs WI) की सीरीज का पहला मुकाबला त्रिनिदाद में खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। धवन ने 97 रन और गिल ने 64 रन बनाकर टीम इंडिया (India) को शानदार शुरुआत दिलाई।
शुभमन गिल ने 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर अर्धशतक लगाया। गिल ने 36 गेंदों पर अर्द्धशतक पूरा किया। गिल इसके साथ ही विंडीज के विरुद्ध सबसे कम उम्र में अर्द्धशतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गये हैं। शुभमन गिल ने इस मामले में पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा।
टीम इंडिया (India) ने इसके बाद 14वें ओवर में अपने 100 रन पुरे किये। 100 रन पुरे करने के बाद टीम इंडिया (India) को शुभमन गिल के रूप में पहला झटका 18वें ओवर की चौथी गेंद पर लगा। भारतीय (India) सलामी बल्लेबाज गिल 53 गेंदों पर 64 रन बनाकर रन आउट हुए। शुभमन गिल ने सिर्फ 36 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से ये फिफ्टी पूरी की।
हालांकि उनकी दमदार पारी का अंत रन आउट से हुआ। टीम इंडिया (India) की तरफ से गिल ने 53 गेंदों में 64 रन बनाए। टीम इंडिया (India) को दूसरा झटका 34वें ओवर में लगा। कप्तान शिखर धवन 97 रन बनाकर पवेलियन लौटे। गुडाकेश मोती की गेंद को पॉइंट बाउंड्री से बाहर भेजने के प्रयास में धवन आउट हो गए।
Shikhar Dhawan becomes the oldest Indian captain to score a ODI fifty for India.#WIvIND #ShikharDhawan #CricketTwitter pic.twitter.com/7VnijAOzqX
— CricTracker (@Cricketracker) July 22, 2022
Most times getting out in 90s in ODIs (Indians)
17 – Sachin Tendulkar
6 – Shikhar Dhawan 🔺
6 – Saurav Ganguly
5 – Virat Kohli
5 – Virender Sehwag #WIvIND #ShikharDhawan— Shivam Jaiswal 🇮🇳 ❤️ (@7jaiswalshivam) July 22, 2022
धवन ने 99 गेंद की पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाए। धवन ने गिल के साथ शतकीय जबकि अय्यर के साथ 94 रन जोड़े। गौरतलब है कि धवन ने पिछला वनडे शतक 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था।
कप्तान धवन ने बतौर कप्तान सबसे ज्यादा उम्र में शतक जड़ने के मामले में अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ा। वहीं धवन ने सबसे ज्यादा बार नर्वस नाइनतीज पर आउट होने के मामले में सहवाग-कोहली को पीछे छोड़ा।