वेस्टइंडीज के विरुद्ध तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला त्रिनिदाद में खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। टीम इंडिया इस मैच को अपने नाम कर जीत के साथ सीरीज की शुरुआत करना चाहेगी।
What a shot! pic.twitter.com/WIjECZzmls
— shubman gill’s best shots (@sgill_shots) July 22, 2022
शुभमन गिल ने 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर अर्धशतक लगाया। गिल ने 36 गेंदों पर अर्द्धशतक पूरा किया।
गिल इसके साथ ही विंडीज के विरुद्ध सबसे कम उम्र में अर्द्धशतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गये हैं। शुभमन गिल ने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा।
टीम इंडिया ने इसके बाद 14वें ओवर में अपने 100 रन भी पूरे कर लिए। शुभमन गिल के रूप में भारत को पहला झटका 18वें ओवर की चौथी गेंद पर लगा। गिल 53 गेंदों पर 64 रन बनाकर रन आउट हुए। शुभमन गिल ने सिर्फ 36 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से ये फिफ्टी पूरी की।
हालांकि उनकी दमदार पारी का अंत रन आउट से हुआ। उन्होंने 53 गेंदों में 64 रन बनाए। 2019 में डेब्यू करने वाले गिल पिछले साढ़े तीन साल में सिर्फ 3 मैच ही खेल पाए हैं। खास बात ये है कि इससे पहले उन्होंने कुल 49 रन बनाए थे।