पाक क्रिकेटर का परिवार उसी की तरफ अक्सर सुर्खियों में रहता है. क्रिकेट जगत के कई क्रिकेटर की सन्तान बेटी है. क्रिकेट की दुनिया में अब क्रिकेटर बहुत फेमस हो चुके है और बहुत नाम भी कमा चुके है. क्रिकेट जगत के कई क्रिकेटर्स की बेटियां अपनी सुन्दरता और स्टाइल की वजह से काफी फैमस हैं. पाक क्रिकेटर्स किए बेटियां न सिर्फ मॉडलिंग करती हैं बल्कि स्पोर्ट्स के फिल्ड में भी नाम कमा रही हैं. आइये जानते है इनके बारे में-
सलीम युसूफ की बेटी Aymen Saleem
पाक क्रिकेटर नसीब अब्बास की बेटी जैनब अब्बास
नसीर अब्बास की बेटी जैनब अब्बास भले ही एक क्रिकेटर के रूप में तो नहीं लेकिन क्रिकेट से जरूर जुड़ी है जो एक नामी स्पोर्ट्स प्रेजेंटेटर के रूप में काम करती है. पाकिस्तान के पूर्व घरेलू क्रिकेटर नसीब अब्बास की बेटी जैनब अब्बास दुनिया में एक मशहूर प्रेजेंटेटर बन चुकी है.
शाहिद अफरीदी की बेटी अक्शा अफरीदी
शाहिद अफरीदी की पांच बेटियां हैं. अफरीदी की पांच बेटियां- अक्शा, असमारा, अंशा, अज्वा और अरवा है. अक्शा शाहिद अफरीदी की बड़ी बेटी हैं. अक्शा 20 साल की हैं. अक्शा का जन्म 15 दिसंबर 2001 को हुआ था. अक्शा अपनी खूबसूरती के कारण चर्चा में रहती हैं. शाहिद अफरीदी अपनी बेटियों को लाइमलाइट से दूर ही रखते हैं. वैसे पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के मैचों में कई बार शाहिद अफरीदी की बेटियां स्टेडियम में नजर आ चुकी हैं.
कामरान अकमल की बेटी लाइबा
कामरान अकमल ने 2006 में आयजा इलियास से निकाह किया. आयजा और कामरान की एक बेटी भी है जिसका नाम लाइबा है. कामरान अकमल ने अपनी बेटी का आज 15वां जन्मदिन कुछ माह पहले पूरे परिवार संग सेलिब्रेट किया.