तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के 22वें मुकाबले में चेपॉक गिल्लिज ने सैलम स्पार्टन्स की टीम को 7 विकेट से पराजित किया। टीएनपीएल के 22वें मैच में सैलम स्पार्टन्स की टीम को पराजय का सामना करना पड़ा। तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के 22वें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सैलम ने 6 विकेट पर 113 रनों का स्कोर हासिल किया।
சித்(Art) மணிமாறன்⚡
கடகடன்னு 3 விக்கெட்டுகளை தட்டி தூக்கிட்டாரு🕺
#TNPL #NammaOoruNammaGethu #SSvCSG #TNPL2022 pic.twitter.com/OAlZUQv5R6— Star Sports Tamil (@StarSportsTamil) July 19, 2022
सैलम के ओपनर जफर जमाल 6 रन बनाकर पवेलियन चलते बने। उनके बाद अक्षय श्रीनिवासन और फेरारियो बिना खाता खोले आउट हो गये। रवि कार्तिकेयन भी ज्यादा देर नहीं टिके और महज 12 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गये। हालांकि दूसरे ओपनर गोपीनाथ ने कुछ देर टिककर बल्लेबाजी की।
गोपीनाथ ने 42 रन की उपयोगी पारी खेली। निचले क्रम से अभिषेक 23 रन बनाकार नाबाद रहे। इस तरह सैलम की टीम ने 6 विकेट पर 113 रन का स्कोर ही खड़ा कर सकी। चेपॉक के लिए सिद्धार्थ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अर्जित किये।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए चेपॉक के बल्लेबाजों ने धमाकेदार शुरुआत की। कौशिक गांधी और जगदीसन ने पहले विकेट के लिए ही 89 रनों की शानदार साझेदारी निभाई। इस बीच जगदीसन 39 रन बनाकर आउट हो। जगदीशन के आउट होने से टीम को ज्यादा फर्क नहीं पड़ा|
दूसरे सलामी बल्लेबाज कौशिक गांधी ने 46 रनों की पारी खेली। वहीँ सोनू यादव ने आखिरी में 7 गेंदों पर 4 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 26 रन बना डाले। इस तरह चेपॉक ने 15वें ओवर में ही 3 विकेट खोकर 117 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
मुरुगन अश्विन, फेरारियो और कार्तिकेयन ने सैलम की तरफ से 1-1 विकेट अर्जित किया। गेम चेंजर ऑफ़ द मैच- का अवार्ड सिद्धार्थ को जबकि जगदीशन, गाँधी को अवार्ड मिले|