Home SPORTS राजस्थान रॉयल्स को मिल गया तूफानी बल्लेबाज, 12 चौके 14 छक्के लगाकर बनाए थे 214 रन, मचा दी तबाही

राजस्थान रॉयल्स को मिल गया तूफानी बल्लेबाज, 12 चौके 14 छक्के लगाकर बनाए थे 214 रन, मचा दी तबाही

0
राजस्थान रॉयल्स को मिल गया तूफानी बल्लेबाज, 12 चौके 14 छक्के लगाकर बनाए थे 214 रन, मचा दी तबाही

आईपीएल के दूसरे फेज के मुकाबले 19 सितंबर से शुरू होने जा रहे हैं.

यूएई में आईपीएल के दूसरे फेज के मुकाबले शुरू होने से पहले फ्रेंचाइजी टीमें बदलाव कर रही हैं. राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर की जगह ग्लेन फिलिप्स को टीम में शामिल किया है. दरअसल, जोश बटलर दूसरी बार पिता बनने वाले हैं इस वजह से उन्होने अपना नाम वापस ले लिया है.

ग्लेन फिलिप्स इस वक्त इंग्लैंड में क्रिकेट खेल रहे हैं और उनके छक्कों की चर्चा पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में हो रही है. ग्लेन फिलिप्स ने इंग्लैंड में खेले टी20 ब्लास्ट और द हंड्रेड टूर्नामेंट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सभी फैंस का दिल जीता है.Glenn Phillips rues his dismissal | Photo | Global | ESPNcricinfo.com


ग्लेन फिलिप्स ने द हैंड्रेड टूर्नामेंट में वेल्स फायर की तरफ से खेलते हुए 8 मैचों में 35.66 की औसत से 214 रन बनाए. स्ट्राइक रेट 146.57 रहा और उनके बल्ले से 12 छक्के और 14 चौके निकले.

इसस पहले उन्होने टी20 ब्लास्ट में ग्लूस्टरशर के लिए 12 मैचों में 55.55 की औसत से 500 रन ठोके. उनका स्ट्राइक रेट 163.39 रहा. इस दौरान फिलिप्स के बल्ले से 36 छक्के निकले थे.

24 साल के ग्लेन फिलिप्स को न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह दी है और अब आईपीएल 2021 उनके लिए तैयारियों का बेहतरीन मंच होगा. बता दें फिलिप्स ने टी20 क्रिकेट में 4 शतक लगाए हैं और राजस्थान रॉयल्स को उनसे आईपीएल में भी सेंचुरी की उम्मीद रहेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here