श्रीलंका और पाक के मध्य सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. श्रीलंका (SL vs PAK 1st Test) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान बाबर आजम (Babar Azam) ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पाक टीम के कप्तान बाबर (Babar Azam) ने अपने इंटरनेशनल करियर में 10000 रन पूरा कर लिए हैं.
आपको बता दें टेस्ट क्रिकेट में पहली बार 1932 में भारतीय टीम ने हिस्सा लेकर पहली एशियन टीम बनने का गौरव हासिल किया था.90 साल के इतिहास में सबसे तेज दस हजार रन बनाने वाले बाबर पहले बल्लेबाज बन गये हैं. वहीं, बाबर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज हैं (पारी के हिसाब से).
बाबर आजम (Babar Azam) से तेज विवियन रिचर्ड्स, हाशिम अमला, ब्रायन लारा और जो रूट हैं. दस हजार इंटरनेशनल रन बनाने में पूर्व विंडीज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ने 206 पारियां खेली थी.
वहीं, साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज हाशिम अमला ने 217 पारी में दस हजार इंटरनेशनल रन बनाने में सफल रहे थे. लारा ने 220 पारी और रूट ने 222 पारी इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलकर अपने करियर में 10 हजार के मुकाम पर पहुंचे थे.
सबसे तेज़ 10,000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज
विव रिचर्ड्स – 206 पारी
हाशिम अमला – 217 पारी
ब्रायन लारा – 220 पारी
जो रूट – 222 पारी
बाबर आजम – 228 पारी
मैच के पहले दिन श्रीलंका ने पहली पारी में 222 रन बनाए तो वहीं पाकिस्तान ने दो विकेट खोकर 22 रन बना लिए हैं. दुसरे दिन पाक टीम ने 121 रन पर आठ विकेट खो दिए हैं.