RCB में शामिल हुआ 6 फीट 5 इंच लम्बा बल्लेबाज, 11 छक्के लगाकर 20 गेंदो में बनाए थे 102 रन

आईपीएल के दूसरे फेज के मुकाबले अगले महीने से यूएई में शुरू होने जा रहे हैं.

इन मुकाबलों से पहले सभी फ्रेचाइजी टीमें अपने खिलाड़ियों को लेकर थोड़ा बहुत बदलाव कर रहे हैं. विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 6 फीट 5 इंच लम्बे क्रिकेटर टिम डेविड को जगह दी है. यह जानकारी आरसीबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट द्वारा दी है.

टिम डेविड आईपीएल का हिस्सा बनने वाले सिंगापुर के पहले खिलाड़ी हैं. लंदन रॉयलकर के दौरान टिन ने शानदार प्रदर्शन करके सुर्खियां बटोरीं थी. 25 साल के टिम डेविड ओवल के मैदान पर सरे काउंटी क्रिकेट क्लब और यॉर्कशायर क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए मुकाबले में तूफानी बल्लेबाजी करके चर्चा में आए थे.

इस मैच में उन्होने 70 गेंदो पर 140 रन बनाए थे. टिम ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 140 रनों की अपनी पारी में 9 चौके और 11 छक्के लगाए. अगर सिर्फ बाउंड्री रन ही कांउट करें तो उन्होनें महज 20 गेंदो पर ही 102 रन बना डाले थे.

टिम डेविड अपने इंटरनेशनल करियर में 11 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 47.67 की औसत से 429 रन बनाए हैं. टिम डेविड की स्ट्राइक रेट भी 157.72 की है. वहीं इन 11 मैचों में टिम डेविड के खाते में 5 विकेट भी आए हैं.

Leave a Comment