आईपीएल के दूसरे फेज के मुकाबले अगले महीने से यूएई में शुरू होने जा रहे हैं.
इन मुकाबलों से पहले सभी फ्रेचाइजी टीमें अपने खिलाड़ियों को लेकर थोड़ा बहुत बदलाव कर रहे हैं. विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 6 फीट 5 इंच लम्बे क्रिकेटर टिम डेविड को जगह दी है. यह जानकारी आरसीबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट द्वारा दी है.
🔊 ANNOUNCEMENT 🔊
Tim David is no stranger to the T20 format! After tasting success in T20 leagues around the world, hard hitting batsman & a handy bowler – Tim David – replaces Finn Allen at RCB for the remainder of the season.#PlayBold #IPL2021 #NowAChallenger pic.twitter.com/d2KlnbnWtX
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) August 21, 2021
टिम डेविड आईपीएल का हिस्सा बनने वाले सिंगापुर के पहले खिलाड़ी हैं. लंदन रॉयलकर के दौरान टिन ने शानदार प्रदर्शन करके सुर्खियां बटोरीं थी. 25 साल के टिम डेविड ओवल के मैदान पर सरे काउंटी क्रिकेट क्लब और यॉर्कशायर क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए मुकाबले में तूफानी बल्लेबाजी करके चर्चा में आए थे.
इस मैच में उन्होने 70 गेंदो पर 140 रन बनाए थे. टिम ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 140 रनों की अपनी पारी में 9 चौके और 11 छक्के लगाए. अगर सिर्फ बाउंड्री रन ही कांउट करें तो उन्होनें महज 20 गेंदो पर ही 102 रन बना डाले थे.
टिम डेविड अपने इंटरनेशनल करियर में 11 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 47.67 की औसत से 429 रन बनाए हैं. टिम डेविड की स्ट्राइक रेट भी 157.72 की है. वहीं इन 11 मैचों में टिम डेविड के खाते में 5 विकेट भी आए हैं.