फटाफट क्रिकेट में गेंदबाजों की धुनाई होना आम बता है. लेकिन एक गेंदबाज अपने 4 ओवर के स्पैल में कितने रन लुटा सकता है? इंटरनेशनल क्रिकेट में एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड श्रीलंका के रजिथा के नाम है जिन्होने 4 ओवर में 75 रन खर्च किए थे. लेकिन T20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में सोमरसेट और डर्बीशायर के बीच खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबलें में यह रिकॉर्ड भी बौना पड़ गया. इस मैच में सोमरसेट के फिरकी गेंदबाज मैटी मैककिर्नन ने अपने 4 ओवर में स्पैल में 82 रन लुटाए. जो कि टी20 क्रिकेट का एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
एक ओवर में बने 36 रन
मैककिर्नन के लिए सबसे ज्यादा निराश करने वाली बात ये रही कि 82 रन लुटान के बावजूद वो इस मैच में एक विकेट भी अपने नाम नहीं कर सके. मैककिर्नन का सबसे महंगा ओवर 36 रनों का रहा जिसमें रिले रोसौव ने पांच छक्के और एक चौका जड़ते हुए ये रन बटोर. उन्होंने अपने पूरे स्पेल में सिर्फ एक डॉट गेंद फेंकी जबकि 8 छक्के और 5 चौके उनकी गेंदबाजी पर पड़े. वहीं, एक वाइड और नो बॉल भी उनके नाम रही.
WOW 😳
Rilee Rossouw scoring 3️⃣4️⃣ runs from an over 💪#Blast22 pic.twitter.com/3TY0uGnj58
— Vitality Blast (@VitalityBlast) July 9, 2022
नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
मैकियर्नन ने 20.5 की इकनॉमी से अपने चार ओवर में 82 रन लुटाए. जो कि T20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे महंगे चार ओवर रहे. इसके पहले सियालकोट स्टैलियंस के सरमद अनवर ने 2011 के एक T20 मैच में चार ओवर में 81 रन दिए थे.
एक T20 मैच में किसी गेंदबाज द्वारा खर्च सर्वाधिक रन
0/82 – मैटी मैककिर्नन बनाम समरसेट, 2022 में
0/81 – सरमद अनवर बनाम लाहौर लायंस, 2011 में
0/77 – बेन सैंडरसन बनाम यॉर्कशायर, 2017 में
0/75 – कसुन रजिता बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2019 में
0/70 – एंथनी मार्टिन बनाम त्रिनिदाद और टोबैगो, 2012 में