भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी-20 मैच नॉटिंघम में खेला गया। तीसरा वनडे हारकर भी टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने भारत के सामने 20 ओवर में 216 रन का लक्ष्य रखा है। जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 198 रन ही बना सकी। इंग्लैंड ने तीसरा मुकाबला 17 रन से अपने नाम कर लिया|
नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने डेविड मलान (77) और लियाम लिविंगस्टोन (नाबाद 42) की शानदार पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 215 रन का बड़ा स्कोर बनाया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने भारत के दूसरे दर्जें के गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ काफी रन बटोरे।
कप्तान जोस बटलर (9 गेंद में 18 रन) और जेसन रॉय (26 गेंद में 27 रन) ने इंग्लैंड को पावरप्ले में 1 विकेट पर 52 तक पहुंचाने में मदद की। इन सभी की पारियो के दम पर इंग्लैंड ने 216 रन बनाये।उमरान की उड़ी धज्जियां, फेंकी सबसे तेज गेंद
Umran Malik reached 147 kph today. That is the highest speed ever achieved by an Indian pace bowler in a T20I played in England #ENGvIND
— The CricViz Analyst (@cricvizanalyst) July 10, 2022
टीम इंडिया की तरफ से उमरान मलिक ने 24 गेंद पर 56 रन खर्च कर दिए। इसके बाद उन्हें ट्रोल करते हुए 24 गेंद पर 56 रन बनाने के लिए मुबारकबाद दी जा रही है। वहीं मैच के दौरान उमरान ने इंग्लैंड में भारत की तरफ से सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
216 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के 3 विकेट जल्दी गिर गए। टीम इंडिया के पारी के दूसरे ओवर में ऋषभ पंत (1) को रीस टॉपली ने जोस बटलर के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। इसके बाद विराट कोहली (11) को डेविड विली की गेंद पर जेसन रॉय ने कैच लेकर पवेलियन की राह दिखाई।
विराट कोहली महज 11 रन बनाकर आउट हुए। कोहली ने 6 गेंदों पर 1 चौका और 1 छक्का लगाया। कप्तान रोहित शर्मा टीम के 31 के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। कप्तान रोहित ने 12 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 11 रन बनाए।
इसके बाद सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर ने चौथे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी की। हालांकि इसमें श्रेयस का योगदान 28 रन का रहा। श्रेयस को पारी के 16वें ओवर की पहली गेंद पर रीस ने जोस बटलर के हाथों कैच कराया। अय्यर ने 23 गेंदों पर 2 छक्के लगाए।