Home SPORTS जानिए कौन हैं अर्शदीप सिंह, जिनके सामने इंग्लैंड टीम ने टेके घुटने, डेब्यू टी 20 में रच डाला इतिहास

जानिए कौन हैं अर्शदीप सिंह, जिनके सामने इंग्लैंड टीम ने टेके घुटने, डेब्यू टी 20 में रच डाला इतिहास

0
जानिए कौन हैं अर्शदीप सिंह, जिनके सामने इंग्लैंड टीम ने टेके घुटने, डेब्यू टी 20 में रच डाला इतिहास

इंग्लैंड के विरुद्ध सीरीज के पहले मैच में अर्शदीप को डेब्यू करने का अवसर मिला. डेब्यू टी 20 मैच में अर्शदीप ने 3.3 ओवर गेंदबाजी करते हुए 18 रन लूटाकर 2 विकेट अर्जित किये. अर्शदीप को इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टीम में रखा गया था पर उन्हें 5 मैचों की सीरीज के किसी भी मुकाबले में मौका नहीं मिला था.

मैच में अर्शदीप को दूसरा ओवर करने का मौका मिला. अर्शदीप ने अपने अंतराष्ट्रीय करियर का पहला ओवर मेडन फेंका और भारत के दूसरे ऐसे गेंदबाज बन गए जिसने अपने डेब्यू का पहला ओवर मेडन फेंका. अर्शदीप ने इस मामले में पूर्व भारतीय गेंदबाज अजित अगरकर की बराबरी की.

arshdeep singh 5 wickets pbks, देखें वीडियो: अर्शदीप सिंह ने कैसे पटरी से  उतारी राजस्थान रॉयल्स की पारी, अनिल कुंबले की लिस्ट में जगह बनाई - watch  video how pbks ...

पूर्व भारतीय गेंदबाज अगरकर ने 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में पहला ओवर मेडन फेंका था. अर्शदीप ने मुकाबले में 3.3 ओवर गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर 2 विकेट हासिल किया.अर्शदीप ने इंग्लिश बल्लेबाजों को खेलने का कोई मौका नही दिया.

अर्शदीप का जीवन

IND Vs ENG Arshdeep Singh Debut Match Receives His Maiden India Cap Rohit  Sharma 1st T20I Southampton | IND Vs ENG 1st T20: भारत के लिए डेब्यू मैच  खेल रहे हैं Arshdeepटीम इंडिया केतेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का जन्म 5 फरवरी 1999 को गुना, मध्य प्रदेश में हुआ था. उनके पिता का नाम दर्शन सिंह और माता का नाम बलजीत कौर है. उन्होंने 13 साल की उम्र में अपने स्कूल के लिए क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. अर्शदीप सिंह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गुरु नानक पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़ से पूरी की है.

अर्शदीप का क्रिकेट करियर

दिल थाम के बैठिए, अब इस सीरीज में जलवा बिखेरेंगे अर्शदीप सिंह - india vs  england arshdeep singh can take the field in the odi series against england  – News18 हिंदी19 सितंबर 2018 को, उन्होंने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ लिस्ट ए क्रिकेट में पदार्पण किया था, जहां उन्होंने 9.3 ओवरों में 51 रन देकर 2 विकेट लिए थे. वहीं 25 दिसंबर 2019 को, उन्होंने विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था, जहां उन्होंने 26 ओवरों में 65 रन देकर 3 विकेट लिए थे. दिसंबर 2018 में, अर्शदीप को किंग्स इलेवन पंजाब ने 2019 इंडियन प्रीमियर लीग के लिए खरीदा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here