तमिलनाडु प्रीमियर लीग का दसवां मुकाबला नेल्लाई रॉयल किंग्स और मदुरई पैंथर्स के बीच खेला गया। मुकाबले में रॉयल किंग्स ने मदुराई की टीम के विरुद्ध 26 रनों से जीत दर्ज की। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए नेल्लाई रॉयल किंग्स ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 209 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
जवाब में पैंथर्स की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 183 रन बनाए। अरुण कार्तिक का नाबाद तूफानी शतक बेकार गया। मैच में मदुरई पैंथर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पैंथर्स का यह निर्णय सही साबित हुआ| पहले बैटिंग करने उतरी नेल्लाई रॉयल किंग्स ने प्रदोष पॉल के रूप में पहला विकेट जल्दी गंवा दिया।
यादव 42 गेंद में 6 छक्के जड़कर 70 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके अलावा कोलकाता के एक अन्य बल्लेबाज बाबा इंद्रजीत 18 गेंद में 34 रन बनाकर नाबाद रहे। इन सभी की पारियों के दम पर नेल्लाई रॉयल किंग्स ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 209 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मदुरई की टीम ने अनिरुद्ध का विकेट सबसे पहले गंवाया। अनिरुद्ध महज 1 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद राजकुमार भी 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। एनएस चतुर्वेद ने 27 रनों की पारी खेली। अरुण कार्तिक ने एक छोर पर खड़े होकर तेजी से बैटिंग की।
कार्तिक अर्धशतक जड़ने के बाद भी क्रीज पर टिके रहे और धाकड़ बैटिंग का प्रदर्शन कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। जगदीसन कौशिक ने 21 रन बनाए। टीम के अन्य बल्लेबाज नहीं चले। अरुण कार्तिक ने टीम को जिताने का भरसक प्रयास करते हुए शतकीय पारी खेली।
कार्तिक शतक जड़ने के बाद अंतिम ओवर में 106 रन बनाकर आउट हुए। कार्तिक ने अपनी पारी में 5 छक्के जड़े| इस तरह टीम 8 विकेट पर 183 तक पहुँच पाई और रॉयल किंग्स को 26 रन से जीत मिली।