क्रिकेट के खेल में अक्सर बल्लेबाज गेंदबाजों पर हावी नजर आते हैं. कई मौको पर बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं तीन ऐसे भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जो अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में एक बार भी आउट नहीं हुए.
फैज फजल
भारत के लिए घरेलू क्रिकेट में बड़ा नाम कमाने वाले फैज फजल को कई साल पहले टीम इंडिया में भी मौका दिया गया था, लेकिन ये खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए सिर्फ एक ही वनडे मैच खेल पाया. दरअसल 2016 में बुमराह को जिम्बाब्वे के खिलाफ मौका दिया गया था. उस दौरान फैज फजल ने नाबाद 55 रनों की पारी खेली. अपने पहले ही मैच में इतनी बेहतरीन पारी खेलने वाले इस खिलाड़ी को फिर टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नहीं देखा गया और यही बात काफी निराशा भरी रही.
भरत रेड्डी
आजकल के युवा क्रिकेट फैंस शायद भरत रेड्डी को नहीं जानते हों, लेकिन ये खिलाड़ी भी टीम इंडिया के लिए तीन मुकाबले खेल चुका है. भरत रेड्डी ने 1978 से लेकर 1981 तक भारत के लिए तीन वनडे खेले थे, जिसमें उन्हें दो बार बैटिंग करने का मौका मिला और वो दोनों बार नाबाद रहे. इसके बाद भी भरत को भी टीम से बाहर कर दिया गया और उनका करियर बहुत लंबा नहीं चल पाया.
सौरभ तिवारी
सौरभ तिवारी ने जब इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा तो उन्हें अगला महेंद्र सिंह धोनी माना जाता था. सौरभ का अंदाज एकदम धोनी की तरह था. सौरभ ने IPL में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जगह बनाई थी और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2010 में वनडे डेब्यू का मौका मिला था. उन्होंने टीम इंडिया के लिए सिर्फ तीन वनडे मैच खेले, जिसमें वह सिर्फ दो पारियों में ही बल्लेबाजी कर पाए. सौरभ तिवारी इन दोनों पारियों में नॉटआउट रहे और फिर उन्हें दोबारा टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिल पाया.