आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आज़म की बादशाहत बरकरार है. बाबर ने पहले पायदान पर सबसे ज्यादा दिनों तक विराजमान रहने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होने विराट कोहली के 1013 दिनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
बाबर की बादशाहत
बाबर आजम आईसीसी टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजी रैंकिंग में 818 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ टॉप पर हैं जबकि पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 794 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं. बाबर आजम ने पिछले साल 29 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 939 रन बनाए थे और पाकिस्तान को यूएई में संपन्न टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई थी. विराट कोहली इस समय आईसीसी टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजी रैंकिंग में 21वें स्थान पर हैं. कोहली इस समय सभी प्रारूपों में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. भारतीय बल्लेबाज ने पिछले तीन साल में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में साल में 300 रन का आंकड़ा पार नहीं किया.
दीपक हुड्डा की तगड़ी छलांग
आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में शतकीय पारी खेलने वाले दीपक हुड्डा ने तगड़ी छलांग लगाई है. उन्होने 414 अंको का फायदा हुआ है. वह 104 वे स्थान पर आ गए हैं. रफ्तार के सौदागर कहे जाने वाले उमरान मलिक 633 वें स्थान पर हैं. उन्होने 327 अंको की छलांग लगाई है.