डबलिन में मेजबान आयरलैंड के खिलाफ खेले दूसरे टी20 मुकाबले में चार रन से रोमांचक जीत दर्ज कर भारत ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया. यह भारतीय ही नहीं, बल्कि करोड़ों फैंस के लिहाज से एक पैसा वसूल कर देने वाला मुकाबला रहा.
मैच में बल्लेबाजों ने झमाझम चौकों-छक्कों की बारिश की. और इस अंदाज ने इस मैच को बहुत ही खास बना दिया. आईपीएल टीम लखनऊ के दीपक हूडा के सिर्फ 57 गेंदों पर 9 चौकों और 6 छक्कों से बनाए 104 रनों को भारतीय हमेशा याद रखेंगे. वहीं आखिरी ओवर में उमरान ने 17 रनों का बचाव किया. बहरहाल, इससे अलग भी कुछ स्पेशल मैच में हुआ, जो मैच को बहुत ही खास बना गया.
दीपक हुड्डा और संजू सैमसन की जोड़ी ने रच दिया इतिहास
दूसरे टी-20 मैच में भारत ने रनों की बारिश की, संजू सैमसन और दीपक हुड्डा ने आयरलैंड के बॉलर्स की जमकर खबर ली. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 176 रनों की पार्टनरशिप हुई. जो टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप है.
टीम इंडिया का अनोखा रिकॉर्ड
बता दें कि दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल और अक्षर पटेल तीनों ही खाता नहीं खोल सके. और तीन बल्लेबाजों के शून्य पर आउट होने के बाद भारत यह कारनामा करने में सफल रहा. वहीं T20I में पहले बल्लेबाजी करते हुए 220+ स्कोर करने वाली टीम के लिए जीत का सबसे कम अंतर है.