Home SPORTS VIDEO: 19 गेंद पर ठोके 96 रन, 31 वर्षीय इंग्लिश बल्लेबाज ने रचा इतिहास, तोड़ा शाहिद अफरीदी के शतक का रिकॉर्ड

VIDEO: 19 गेंद पर ठोके 96 रन, 31 वर्षीय इंग्लिश बल्लेबाज ने रचा इतिहास, तोड़ा शाहिद अफरीदी के शतक का रिकॉर्ड

0
VIDEO: 19 गेंद पर ठोके 96 रन, 31 वर्षीय इंग्लिश बल्लेबाज ने रचा इतिहास, तोड़ा शाहिद अफरीदी के शतक का रिकॉर्ड
DUBAI, UNITED ARAB EMIRATES - NOVEMBER 26: James Vince of England bats during the 1st International T20 match between Pakistan and England at Dubai Cricket Stadium on November 26, 2015 in Dubai, United Arab Emirates. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

इंग्लैंड में खेले जा रहे टी20 ब्लास्ट (T20 Blast) में एक से बढकर एक पारी खेली जा रही हैं. हाल ही में हैम्पशर और सोमरसेट (Hampshire vs somerset) के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में हैम्पशर ने 14 रनों से जीत हासिल की.

मैच में हैम्पशर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 208 रन बनाए. जवाब में समरसेट की टीम नौ विकेट खोकर 194 रन ही बना सकी. मुकाबले में James Vince (जेम्स विन्स) ने कप्तानी पारी खेली. विसे ने 62 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके और 10 दमदार छक्कों के बूते नाबाद 129 रनों की पारी खेली.

इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 208.60 का रहा. इससे पहले विंस ने कैंट के खिलाफ एक और शतक जड़ा था. इस बल्लेबाज ने 17 जून को खेले गए उस मैच में 100 रन बनाए थे. उस मैच में हैम्पशर ने जीत हासिल की थी. समरसेट के खिलाफ शतक ठोकने के साथ ही विंस ने टी20 में अपने 8000 रन पूरे कर लिए हैं.

इनके अलावा प्रेस्ट ने 46 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और दो छक्कों की मदद से 62 रनों की पारी खेली. इस टीम के दो बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके.इसके बाद भी हालांकि हैम्पशर टी20 में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाने में सफल रही. James Vince (जेम्स विन्स) ने चौके-छक्कों से ही 19 गेंद पर 96 रन बना दिए.

इसके साथ ही James Vince (जेम्स विन्स) ने हैम्पशायर की तरफ से 2014 के बाद सबसे बड़ा स्कोर बनाने के मामले में शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ा. James Vince (जेम्स विन्स) अब सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here