इंग्लैंड में खेले जा रहे टी20 ब्लास्ट (T20 Blast) में एक से बढकर एक पारी खेली जा रही हैं. हाल ही में हैम्पशर और सोमरसेट (Hampshire vs somerset) के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में हैम्पशर ने 14 रनों से जीत हासिल की.
मैच में हैम्पशर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 208 रन बनाए. जवाब में समरसेट की टीम नौ विकेट खोकर 194 रन ही बना सकी. मुकाबले में James Vince (जेम्स विन्स) ने कप्तानी पारी खेली. विसे ने 62 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके और 10 दमदार छक्कों के बूते नाबाद 129 रनों की पारी खेली.
इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 208.60 का रहा. इससे पहले विंस ने कैंट के खिलाफ एक और शतक जड़ा था. इस बल्लेबाज ने 17 जून को खेले गए उस मैच में 100 रन बनाए थे. उस मैच में हैम्पशर ने जीत हासिल की थी. समरसेट के खिलाफ शतक ठोकने के साथ ही विंस ने टी20 में अपने 8000 रन पूरे कर लिए हैं.
इनके अलावा प्रेस्ट ने 46 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और दो छक्कों की मदद से 62 रनों की पारी खेली. इस टीम के दो बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके.इसके बाद भी हालांकि हैम्पशर टी20 में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाने में सफल रही. James Vince (जेम्स विन्स) ने चौके-छक्कों से ही 19 गेंद पर 96 रन बना दिए.
Highest T20 score for Hampshire since 2014:
129* – James Vince (yesterday)
107* – James Vince
102 – James Vince
101 – Shahid Afridi
100 – James Vince
99* – James Vince
93* – James Vince
90* – James Vince#T20Blast— Kausthub Gudipati (@kaustats) June 24, 2022
Yet another half-century for James Vince 💥
How big can he go today? #Blast22 pic.twitter.com/KkarKSRUD5
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 23, 2022
इसके साथ ही James Vince (जेम्स विन्स) ने हैम्पशायर की तरफ से 2014 के बाद सबसे बड़ा स्कोर बनाने के मामले में शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ा. James Vince (जेम्स विन्स) अब सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं.