हार्दिक तमोरे (Hardik Tamore) ने फर्स्ट क्लास करियर का अपना दूसरा शतक लगाकर मुंबई को रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया है. हालांकि उप्र के खिलाफ मैच का दूसरा दिन बारिश से प्रभावित रहा. 5 दिवसीय मैच के दूसरे दिन मुंबई की टीम पहली पारी में 140.4 ओवर में 393 रन बनाकर आउट हुई.
हार्दिक ने 115 रन बनाए. यह उनका बेस्ट स्कोर है. वे 2 साल के बाद फर्स्ट क्लास का कोई मैच खेल रहे हैं. 24 साल के हार्दिक की यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट की सिर्फ छठी पारी है और वे अब तक 2 शतक जड़ चुके हैं. वहीं पहले दिन यशस्वी जायसवाल ने 100 रन बनाकर टीम को खराब शुरुआत के बाद संभाला था.
जवाब में दिन का खेल खत्म होने पर उप्र ने 25 रन पर 2 विकेट गंवा दिए हैं. यानी मुंबई ने मैच पर शिकंजा कस लिया है. मैच के दूसरे दिन बुधवार को मुंबई ने पहली पारी में 5 विकेट पर 260 रन से आगे खेलना शुरू किया. हार्दिक तमोरे 51 और शम्स मुलानी 10 रन पर नाबाद थे. दोनों ने छठे विकेट के लिए 113 रन जोड़े.
346 के स्कोर पर मुलानी 50 रन बनाकर करन शर्मा की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 130 गेंद का सामना किया. 5 चौके लगाए. मुंबई के दिग्गज बल्लेबाज पहली पारी में फेल रहे. कप्तान पृथ्वी शॉ खाता तक नहीं खोल सके. वहीं अरमान जाफर ने 10 रन बनाये. इन फॉर्म बल्लेबाज सरफराज खान ने ताबड़तोड़ 40 रन बनाए.