Home SPORTS अकील हुसैन पर हुई पैसों की बारिश, विंडीज ने भारत-पाकिस्तान को पछाड़ा, ICC सुपर लीग में ऑस्ट्रेलिया से निकला आगे

अकील हुसैन पर हुई पैसों की बारिश, विंडीज ने भारत-पाकिस्तान को पछाड़ा, ICC सुपर लीग में ऑस्ट्रेलिया से निकला आगे

0
अकील हुसैन पर हुई पैसों की बारिश, विंडीज ने भारत-पाकिस्तान को पछाड़ा, ICC सुपर लीग में ऑस्ट्रेलिया से निकला आगे

वेस्टइंडीज (West Indies) ने नीदरलैंड्स (Netherlands) को तीसरे एकदिवसीय मैच में 20 रनों से शिकस्त दी. इसके साथ ही वेस्टइंडीज (West Indies) ने नीदरलैंड्स (Netherlands) को हराते हुए तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है. मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज टीम ने 5 विकेट पर 308 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स की टीम एक गेंद शेष रहते 288 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

मायर्स और ब्रूक्स ने ठोके तूफानी शतक

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. शाई होप और काइल मैयर्स ने पहले विकेट के लिए 58 रन साझेदारी की. हॉप के आउट होने के बाद मैयर्स ने ब्रुक्स के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. दोनों मिलकर विंडीज के स्कोर को 242 रन तक लेकर गए. काइल मायर्स ने तो सिर्फ 106 गेंदों पर ही 120 रन ठोके, जिसमें 8 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. वहीं ब्रूक्स ने 115 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे.

विंडीज ने खड़ा किया विशाल स्कोर

विंडीज ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 308 रन बनाये. विंडीज की तरफ से नीदरलैंड्स को जीत के लिए 309 रन का भारी भरकम लक्ष्य मिला. जवाब में खेलते हुए नीदरलैंड्स की शुरुआत बेहद ही दमदार रही. पहले विकेट के लिए विक्रमजीत और मैक्स ओडॉयड ने 98 रन जोड़े.

विक्रमजीत 54 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए. मूसा अहमद ने भी शुरुआत अच्छी की लेकिन इसे बरकरार रखने में नाकाम रहे. मूसा अहमद 42 रन बनाकर आउट हुए. यहाँ से नीदरलैंड्स की स्थिति खराब हुई. हालांकि मैक्स ने एक छोर पर टिककर रन बनाए लेकिन अन्य बल्लेबाजों से सहयोग नहीं मिला.

मैक्स 89 रन बनाकर आउट हो गए और नीदरलैंड्स की टीम अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर 288 रन बनाकर सिमट गई. वेस्टइंडीज के लिए शेरमन लुईस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट जबकि अकील हुसैन और हेडन वॉल्श ने 2-2 विकेट लिए.

ICC सुपर लीग पॉइंट टेबल में भारत-पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया से आगे निकला वेस्टइंडीज

अकील हुसैन बने मैन ऑफ़ द सीरीज

वेस्ट इंडीज की ओर से मैच में शरमन लुईस को सबसे ज्यादा 3 विकेट मिले. वॉल्श और अकीला होसेन ने 2-2 विकेट लिए. अकीला को सीरीज में 8 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी दिया गया. एक मैच में अकील को मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया था. वहीं मैच में शतक के अलावा एक विकेट लेने वाले काइल मायर्स को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here