सनराइजर्स हैदराबाद के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को आईपीएल 2022 का इमर्जिंग प्लेयर चुना गया है. उमरान ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के 15वें संस्करण में लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की. उमरान ने आईपीएल में 14 मैचों में कुल 22 विकेट अर्जित किये.
उमरान आईपीएल के इस सीजन में सर्वाधिक विकेट झटकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर रहे. टीम इंडिया में चयन के बाद जम्मू एक्सप्रेस उमरान मलिक पहली बार बीते मंगलवार को जम्मू लौटे. जम्मू के गुज्जर नगर स्थित उमरान के घर उप राज्यपाल मनोज सिन्हा भी पूरे परिवार को बधाई देने पहुंचे थे.
राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा उमरान के खेल प्रशिक्षण और अन्य सुविधाओं का जम्मू-कश्मीर सरकार ध्यान रखेगी।. खेल नीति के तहत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी को राजपत्रित पद पर नौकरी का प्रावधान है. उमरान यदि चाहें तो उन्हें खेल नीति के तहत नौकरी दी जाएगी.
उमरान ने उप राज्यपाल को खुद मिठाई खिलाई. 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी गई गेंद इस सीजन में सबसे तेज गेंद रही. तीन माह बाद घर लौटे उमरान को खीर पसंद है. उमरान की मां ने कहा, उमरान को खीर बहुत पसंद है इसलिए उसकी पसंद की खीर बनाई है.