Home SPORTS BCCI ने खोला दिए खजाना, विजेता-उपविजेता को मिले इतने करोड़, इन खिलाड़ियों पर जमकर बरसा पैसा

BCCI ने खोला दिए खजाना, विजेता-उपविजेता को मिले इतने करोड़, इन खिलाड़ियों पर जमकर बरसा पैसा

0
BCCI ने खोला दिए खजाना, विजेता-उपविजेता को मिले इतने करोड़, इन खिलाड़ियों पर जमकर बरसा पैसा

गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से हराकर आईपीएल 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया. फाइनल मुकाबले में गुजरात के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेंद और बल्ले से कमाल का खेल दिखाया. मैच के बाद गुजरात टाइटंस को ट्रॉफी जीतने के लिए बड़ी रकम मिली.

गुजरात पर हुई इनामों की बारिश
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने पूरे टूर्नामेंट में कमाल का खेल दिखाया. टीम का ये पहला आईपीएल सीजन था, जिसमें उसने खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. आईपीएल के 15वें सीजन के फाइनल को बाद गुजरात टाइटंस को 20 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर मिले. वहीं, फाइनल में हारने वाली राजस्थान रॉयल्स को 13 करोड़ रुपये मिले.

हार्दिक पांड्या ने जीता सभी का दिल
आईपीएल 2022 शुरू होने से पहले हार्दिक पांड्या बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन आईपीएल 2022 में खतरनाक खेल दिखाकर उन्होंने सभी का दिल जीत लिया. हार्दिक ने ना सिर्फ कप्तानी बल्कि अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से विरोधी टीमों में खौफ पैदा किया. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ फाइनल मैच चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. वहीं, 34 अहम रन भी बनाए. इसी वजह से उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड मिला. हार्दिक के खतरनाक खेल की वजह से उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई है.

जानिए किसे क्या मिला
विजेता- गुजरात टाइटंस (20 करोड़ रूपये)
उपविजेता- राजस्थान रॉयल्स (13 करोड़ रूपये)
Orange Cap- जोश बटलर (10 लाख रूपये)
Purple Cap- युजवेंद्र चहल (10 लाख रूपये)
मैन ऑफ द मैच – हार्दिक पांड्या (5 लाख रूपये)
गैमचेंजर आफ द मैच – हार्दिक पांड्या (1 लाख रूपये)
Lets Crack it Six Match- यशस्वी जायस्वाल (1 लाख रूपये)
On the go 4s of the match- जोश बटलर (1 लाख रूपये)
Fastest delivery of the match- लॉकी फॉर्ग्यूसन (1 लाख रूपये)
Super Striker of the match- डेविड मिलर (1 लाख रूपये)
Most valuable asset of the match- हार्दिक पांड्या (1 लाख रूपये)
Power player of the match- ट्रेंट बोल्ट (1 लाख रूपये)
Most valuable player of the match- जोश बटलर (1 लाख रूपये)
Perfect Catch of the Season- इविन लेविस (10 लाख रूपये)
On the go 4s of the Season- जोश बटलर (10 लाख रूपये)
Fastest Ball of the Season- लॉकी फॉर्ग्यूसन (10 लाख रूपये)
Power player of the Season- जोश बटलर (10 लाख रूपये)
Game changer of the season- जोश बटलर (10 लाख रूपये)
Super Striker of the Season- हार्दिक पांड्या (10 लाख रूपये)
Lets Crack it Six of the Season- जोश बटलर (10 लाख रूपये)
Emerging Player- उमरान मलिक (10 लाख रूपये)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here