भारतीय टीम ने इंग्लैंड को लॉर्ड्स टेस्ट में 151 रन से शिकस्त दी।
इसी के साथ 5 टेस्ट की सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना ली। इस मैच के हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह रहे। युवा गेंदबाज सिराज ने दोनों पारियों में 4-4 विकेट हासिल किये।
इस तीसरा मुकाबला 25 अगस्त को लीड्स के मैदान में खेला जायेगा| शमी ने मैच में शानदार पारी खेली| ऐसे कई मौके आये जब शमी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और टीम की जीत में अहम् भूमिका निभाई| आइये जानें-4- लॉर्ड्स में खेले गये मैच में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने पारी को संभाला और 9वें विकेट के लिए फिफ्टी की पार्टनरशिप की। दोनों ने टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचाया। मैच में शमी ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्द्धशतक ठोका|
3- साल 2014 में टीम इंडिया टेस्ट सीरीज खेलने इंग्लैंड गई थी। तब 9 जुलाई से ट्रेंट ब्रिज में शुरू हुए पहले टेस्ट की पहली इनिंग में मोहम्मद शमी ने करियर का पहला अर्धशतक लगाया था। शमी ने तब नाबाद 51 रन बनाए थे। शमी ने 7 साल पहले अपनी अर्धशतकीय पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया था।
2- साल 2019 में दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 194 रन बनाते हुए सात रनों की बढ़त ले ली थी भारत ने अपनी दूसरी पारी में 247 रन बनाते हुए मेजबान टीम के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था जिसे वो हासिल नहीं कर पाई। शमी ने बल्लेबाजी में कमाल करते हुए 3 छक्के जड़ते हुए 27 रन की तूफानी पारी खेली थी जबकि मैच में 6 विकेट लिए थे|
1- श्रीलंका के खिलाफ 26 जुलाई 2017 को खेले गये मैच में शमी ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 3 गगनचुंबी छक्के उड़ाते हुए 30 रन की पारी खेली थी| भारतीय टीम ने इस मैच में 304 रन से जीत दर्ज की थी|