फाइनल मैच में राजस्थान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया. मैच में राजस्थान की ओर से जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजी करने के लिए उतरे हैं. राजस्थान के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 16 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हुए.
उनका विकेट यश दयाल ने लिया. गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी टीम को दूसरे सफलता दिलाई. हार्दिक ने राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन का शिकार किया है. सैमसन सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हुए. हार्दिक पांड्या ने राजस्थान रॉयल्स को इस मैच का सबसे बड़ा झटका दिया.
हार्दिक ने जोश बटलर का शिकार किया है. बटलर 35 गेंदों पर 39 रन बनाकर आउट हुए. वहीं कुछ ही ओवर पहले राशिद खान ने देवदत पड्डिकल को 2 रन पर आउट किया. हार्दिक और राशिद ने RR के बल्लेबाजों को बिल्कुल भी हाथ खोलने का मौका नहीं दिया.
Best bowling figures in Finals in the IPL :
4/16 – Anil kumble ( 2009
3/17 – Hardik Pandya (2022
4/42 -Dwayne Bravo ( 2013
4/54 – Karanveer Singh (2014
3/16 – Ravi Ashwin (2011#HardikPandya register their 2nd best bowling figures in #IPL History#IPL2022 #RRvGT #IPLFinal pic.twitter.com/7d6FZ92UY9— Cricket Syco (@cricket_syco) May 29, 2022
हार्दिक ने राजस्थान के धाकड़ बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को भी पवेलियन की राह दिखाई. वहीं बोल्ट ने आउट होने से पहले सात गेंदों में 11 रन बनाए. हार्दिक ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए.
आईपीएल के इतिहास में हार्दिक फाइनल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाज बन गये हैं. वहीं राशिद खान ने 4 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. फाइनल में राजस्थान ने गुजरात को जीत के लिए 131 रन का लक्ष्य दिया. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान ने नौ विकेट पर 130 रन बनाए.