आईपीएल का आखिरी मैच रविवार को गुजरात और राजस्थान के मध्य खेला जायेगा. इस मैच के खत्म होते ही आईपीएल सुनहरी यादें छोडकर विदा हो जायेगा. आईपीएल में कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभवित किया. आईपीएल में किये गये प्रदर्शन ने कई युवा खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया के दरवाजे खोले. आईपीएल टीमों ने टीम इंडिया को कई खिलाड़ी तराश कर दिए. आइये डाले एक नजर-
पंजाब किंग (अर्शदीप सिंह)
इस आईपीएल (IPL) सीजन अर्शदीप ने शानदार बॉलिंग की. उन्होंने 14 मैचों में 10 विकेट लिए. लेकिन उन्होंने 7.58 की शानदार इकॉनमी से रन दिए. उन्होंने पावरप्ले ओवर के अलावा डेथ ओवर में अपने स्लोअर बॉल और यार्कर से खासा प्रभावित किया.
उमरान मलिक IPL 2022 में 157 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंक चुके हैं और वह लगातार 150 किमी प्रतिघंटे से ज्यादा की रफ्तार बॉलिंग कर सकते हैं. उमरान ने आईपीएल में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया.
दिल्ली कैपिटल्स (कुलदीप यादव)
कुलदीप ने इस सीजन कुल 14 मैच खेले जिसमें उन्हें 4 बार मैन ऑफ द मैच अवार्ड मिला. कुलदीप ने मैच नंबर 2, 19, 32 और 41 में यह अवार्ड हासिल किए. कुलदीप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों की लिस्ट में लगातार शामिल रहे. उन्होंने सीजन में कुल 21 विकेट चटकाए.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (दिनेश कार्तिक)
दिनेश कार्तिक आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया. जिसके दम पर उनकी 3 साल बाद टीम इंडिया में वापसी हो गई है. उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है.
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) (दीपक हुड्डा)
आईपीएल की सबसे महंगी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की तरफ से खेलते हुए दीपक ने कई शानदार इनिंग्स खेली. आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम दीपक को टीम इंडिया में चयन के रूप में मिला.
साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया:
केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक .