Home SPORTS दोहरा शतक ठोक अजहर अली ने रचा इतिहास, तोड़ा बाबर आजम का रिकॉर्ड, 22000 रन के क्लब में हुए शामिल

दोहरा शतक ठोक अजहर अली ने रचा इतिहास, तोड़ा बाबर आजम का रिकॉर्ड, 22000 रन के क्लब में हुए शामिल

0
दोहरा शतक ठोक अजहर अली ने रचा इतिहास, तोड़ा बाबर आजम का रिकॉर्ड, 22000 रन के क्लब में हुए शामिल

काउंटी क्रिकेट में भारत पाक के ख़िलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में अजहर अली ने एक शानदार पारी खेली. अजहर अली ने Worcestershire vs Leicestershire मैच में दोहरा शतक ठोका. Worcestershire vs Leicestershire मैच में अजहर अली ने 329 गेंदों पर 18 चौके और एक छक्का जड़ते हुए नाबाद 202 रन की पारी खेली.

Worcestershire vs Leicestershire मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए Leicestershire ने 148 रन बनाये. Worcestershire ने पहली पारी में 3 विकेट खोकर अजहर अली के दोहरे शतक की मदद से 202 रन बनाये.

इस पारी के साथ ही अजहर अली ने अपने क्रिकेट करियर में 22 हजार रनों के आंकड़े को पार किया. अजहर अली ने इस साल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में बाबर आजम (196 रन) को पीछे छोड़ा.

वहीं काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप में समरसेट और हैंपशर का मुकाबला चल रहा है. मैच में समरसेट की पारी महज 211 रनों पर ढेर हो गई. समरसेट ने लगातार विकेट गंवाए और क्रेग ओवर्टन के अलावा कोई बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका. ओवर्टन ने 44 रन बनाए.

वहीं टॉम बैनटन 24, मैथ्यू रेनशॉ 27 रन बनाकर आउट हुए. हैंपशर के लिए पहली पारी में मोहम्मद अब्बास, इयान हॉलैंड ने 2-2 विकेट लिए. फुलर को भी एक विकेट मिला. काइल एबॉट ने 3 विकेट झटके. वहीं लियाम डॉसन को एक विकेट हासिल हुआ.

काउंटी में चमके पाक गेंदबाज

काउंटी क्रिकेट में पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों का जलवा है. मोहम्मद अब्बास और हसन अली ने अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाया हुआ है. अब्बास ने 6 मैचों में 24 विकेट चटका लिए हैं. वहीं हसन अली 5 मैचों में 24 विकेट चटका चुके हैं. हारिस रऊफ भी 4 मैचों में 15 विकेट ले चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here