Home SPORTS तमीम इक़बाल ने ठोका तूफानी शतक, खत्म किया 14 साल का सूखा, तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड, बने नंबर 1 बल्लेबाज

तमीम इक़बाल ने ठोका तूफानी शतक, खत्म किया 14 साल का सूखा, तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड, बने नंबर 1 बल्लेबाज

0
तमीम इक़बाल ने ठोका तूफानी शतक, खत्म किया 14 साल का सूखा, तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड, बने नंबर 1 बल्लेबाज

श्रीलंका और मेजबान बांग्लादेश के बीच चटगांव में सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मैच में पहले बल्लेबाजी करते श्रीलंकाई टीम 397 रन पर सिमट गई. श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज दोहरे शतक से एक रन से चूक गए. मैथ्यूज 199 रन बनाकर आउट हुए.

इस दौरान पहली पारी में बांग्लादेश के गेंदबाज नईम हसन ने सर्वाधिक 6 विकेट हासिल किये. मैथ्यूज ने 397 गेंदों में 199 रनों की पारी खेली जिसमें 19 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. मैच के दूसरे दिन सोमवार को लंच तक छह विकेट पर 327 रन बना लिए थे.

हालांकि इसके बाद श्रीलंकाई टीम एकदम ढह गयी. दिनेश चंडीमल ने 66 रनों की पारी खेली. जवाब में दुसरे दिन बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 76 रन बना लिए थे. पिच पर महमुदुल हसन जॉय (नाबाद 31) और तमीम इकबाल (नाबाद 35) टिके हुए थे.

मैच के तीसरे दिन तमीम इकबाल ने टेस्ट करियर का दसवां शतक पूरा किया. तमीम ने हसन जॉय के साथ निलकर पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 162 रन की साझेदारी निभाई. आपको बता दें 5 साल बांग्लादेश के ओपनरों ने शतकीय साझेदारी निभाई है.

तमीम इकबाल इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में कोहली से आगे निकल गये हैं. तमीम वनडे और टेस्ट में 10-10 शतक जड़ने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज बन गये हैं.

दोनों सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने के मामले में 2008 में निभाई पार्टनरशिप को पीछे छोड़ा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here