रविवार की सुबह खेल जगत से जुडी एक बुरी खबर सामने आई है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds Death) का कार एक्सीडेंट में निधन हो गया. 46 साल की उम्र में अचानक साइमंड्स के निधन से पूरा खेल जगत सदमे में है.
क्रिकेटर्स सायमंड्स के असमय दुनिया से जाने पर दुःख प्रकट कर रहे हैं. सायमंड्स के निधन ने पूरी तरह से क्रिकेट खिलाड़ियों को झकझोर दिया है. पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर, साइमंड्स के साथी खिलाड़ी और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन समेत कई दिग्गजों ने भावुक ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी.
Very sad and shocking news of Andrew Symonds. Condolences to his friends and family. pic.twitter.com/BdBnXWKrwY
— Babar Azam (@babarazam258) May 15, 2022
पाकिस्तान की सना मीर, सनिया मिर्जा और अन्य खेल हस्तियों ने भावुक ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी. आईपीएल क्रिकेटर उमरान मलिक, कोहली, अजहरुद्दीन व पठान ने भी सायमंड्स के निधन पर भावुक ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की. सायमंड्स के निधन पर कोहली ने भी दुःख व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
He was one of the toughest cricketer. RIP Andrew Symonds.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) May 15, 2022
https://twitter.com/umran_malik_1/status/1525715287336689664
एंड्रयू साइमंड्स की शनिवार रात टाउन्सविल में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई. क्वींसलैंड पुलिस ने बताया कि शहर से लगभग 50 किलोमीटर वेस्ट के हर्वे रेंज में रात करीब 10:30 बजे एक हादसा हुआ था.
#SHOCKING #News about #carcrash of #Symonds
You will be missed mate#Accident pic.twitter.com/Pu0MeJbXGw— Munaf Patel (@munafpa99881129) May 15, 2022
This is so sad !
The alrounder of 90s for all of us. RIP https://t.co/kmk7OXa5cS
— Sana Mir ثناء میر (@mir_sana05) May 15, 2022
शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि तेज रफ्तार कार सड़क पर पलट गई. साइमंड्स को बचाने की काफी कोशिश की गई, लेकिन सभी प्रयास असफल रहे. पुलिस ने बताया कि हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आई थीं. सायमंड्स के ऐसे जाने से उनके फैन्स भी काफी दुखी हैं.