भारत में (3 मई) ईद-उल-फितर (Eid al-Fitr) का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस खास दिन को भारतीय खिलाड़ियों ने भी खास अंदाज में सेलिब्रेट किया है. क्रिकेटर्स ने अपने चाहने वालों को खास तरीके से शुभकामनाएं दी हैं.
इस समय भारत में ही आईपीएल का 15वां सीजन खेला जा रहा है और इस समय देश विदोशी के खिलाड़ी एक साथ इस प्लेटफॉर्म को साझा कर रहे हैं. देश विदेश के क्रिकेटर्स ने ईद-उल-फितर (Eid al-Fitr) के इस खास मौके को भी एक साथ सेलिब्रेट किया है.
दरअसल ईद-उल-फितर (Eid al-Fitr) रमजान के महीने की समाप्ति का प्रतीक है. यह इस्लामिक कैलेंडर के दसवें महीने शव्वाल के पहले दिन पड़ता है. इस खास मौके पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 की फ्रेंचाइजी टीमों ने भी अपने फैंस को मुबारकवाद दी.
Eid mubarak from us to u all💗 pic.twitter.com/AUE5QVbcXq
— Narjis amir (@narjiskhan25) May 2, 2022
https://twitter.com/KamiAkmal23/status/1521515154902593536
वहीं साथ ही खिलाड़ियों ने भी शुभकामनाएं दी हैं. पाक क्रिकेटर्स ने भी अपने चाहने वालों को मुबारकबाद दी. पाक क्रिकेटर्स जैसे अफरीदी, हसन अली और रिजवान ने इंग्लैंड में ईद मनाई.
😍💜 Our Kaptaan @sarfaraz54 on this Eid !
We just adore these little Gladiators👨👧👦#AbdullahSarfaraz #AyeshaSarfaraz #PurpleForce #SarfarazAhmed pic.twitter.com/ksjJTTk0cg
— Quetta Gladiators (@TeamQuetta) May 3, 2022
https://twitter.com/RealHa55an/status/1521508326084943872
वहीं शोएब मलिक ने अपनी माँ के साथ ईद की मुबारकबाद दी. कामरान अकमल ने अपने परिवार के साथ ईद का जश्न मनाया. वहीं सरफराज ने अपने बच्चों की तस्वीरें शेयर की.
गुजरात टायंट्स के स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह ईद मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. राशिद हरे रंग का कुर्ता पहने हुए दिखाई दिए साथ ही उनके हाथ में नमाज पढ़ने वाला मुस्सला भी दिखाई दिया.
वहीं राशिद खान, गुरनाज, नूर मोहम्मद और मोहम्मद शमी भी दिखाई दिए. सभी कुर्ता पजामा पहने दिखाई दिए. गुजरात टायटंस ने इस दौरान खास वीडियो शेयर किया जिसमें खिलाड़ी आपस में ईद मनाते दिखे.