आईपीएल 2022 का 46वां रविवार को हैदराबाद सनराइजर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला गया था. इस मैच में चेन्नई के ऋतुराज 99 रन के स्कोर पर आउट हुए थे. जब वह शतक से केवल एक रन दूर थे तब वह नटराजन की गेंद पर भुवनेश्वर कुमार को कैच दे बैठे.
ऐसे सातवे बल्लेबाज बने गायकवाड़
इसके साथ ही आईपीएल इतिहास में 99 रन पर आउट होने वाले ऋतुराज गायकवाड़ सातवें बल्लेबाज हैं. इसमें से छह बल्लेबाज भारतीय हैं. जिसमें सुरेश रैना, विराट कोहली, ईशान किशन, पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल शामिल हैं. एकमात्र विदेशी बल्लेबाजों में क्रिस गेल (दो बार) शामिल हैं.
पहली बार रैना हुए शिकार
आईपीएल इतिहास में पहली बार 99 के स्कोर पर सीएसके के सुरैश रैना पवेलियन लौटे थे. रैना ने 2013 में हैदराबाद के खिलाफ 52 गेंदों पर 99 रन बनाकर नाबाद रहे थे. इसी सीजन में विराट कोहली दिल्ली के खिलाफ मैच में 58 गेंदों पर 99 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे.
गेल दो बार 99 पर पवेलियन लौटे
क्रिस गेल ऐसे इकलौते बल्लेबाज हैं जो दो बार 99 के स्कोर पर पवेलियन लौटे हैं. 2019 में वह पंजाब की तरफ से खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ 64 गेंदों पर 99 रन बनाकर नाबाद रहे थे. वहीं 2020 में वह पंजाब के खिलाफ 99 रन बनाकर आउट हुए थे.
IPL के इतिहास में 99 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर पवेलियन लौटने वाले बल्लेबाज
* सुरेश रैना बनाम हैदराबाद सनराइजर्स- 2013 में
विराट कोहली बनाम दिल्ली कैपिटल्स – 2013 में
पृथ्वी शॉ बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स – 2019 में
* क्रिस गेलबनाम आरसीबी – 2019 में
क्रिस गेल बनाम राजस्थान रॉयल्स – 2020 में
ईशान किशन बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 2020 में
* मयंक अग्रवाल बनाम दिल्ली कैपिटल – 2021 में
रुतुराज गायकवाड़ बनाम सनराइजर्स हैदराबाद – 2022 में