ईद का चांद नजर आते ही पुरे मुल्क में ईद-उल-फितर का त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है. ईद के जश्न में हर बुजुर्ग और बच्चा डूबा हुआ है. रोजे का पवित्र महीना रमजान जैसे ही समाप्त होता है वैसे ही दुनियाभर में मुस्लिम धर्म को मानने वाले लोग ईद-उल-फितर की तैयारी में जुट जाते हैं.
Wishing joy and prosperity to everyone celebrating Eid today. 🌙🌟
Eid Mubarak! 🙌🏻#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #EidMubarak pic.twitter.com/H3Oxwor4mA
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 3, 2022
View this post on Instagram
ईद के एक दिन पहले शाम को जब चांद का दीदार होता है वैसे ही लोग ईद की तैयारी में जुट जाते हौं. ईद के मौके पर लोग नए कपड़े पहनते हैं. ईद के दिन लोग सेवइयां खाते हैं और मिठाइयां बांटते हैं. एक-दूसरे के गले मिल कर ईद की मुबारकबाद देते हैं.
https://twitter.com/harbhajan_singh/status/1521341666619129857
https://twitter.com/MdShami11/status/1521149761570500614
अरब देशों में 02 मई 2022, तो वहीं भारत में चांद का दीदार न होने की वजह से 03 मई 2022 को ईद मनाई जा रही है. ईद की नमाज अदा कर बंदे अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हैं.
साथ ही इस मौके पर लोग अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को सोशल मीडिया, व्हाट्सएप, फेसबुक मैसेंजर आदि पर कोट्स, शायरी के साथ ईद की मुबारकबाद भी भेजते हैं.
ईद के मौके पर भारतीय क्रिकेटर्स भी जश्न मना रहे हैं और अपने चाहने वालों को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं. राशिद खान ने बायो-बबल में रहकर ईद मनाई.