Home SPORTS हैट्रिक से चूके उमरान 5 विकेट लेकर उड़ाया गर्दा, राशिद ने अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर जिताया मैच, शमी का धमाल

हैट्रिक से चूके उमरान 5 विकेट लेकर उड़ाया गर्दा, राशिद ने अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर जिताया मैच, शमी का धमाल

0
हैट्रिक से चूके उमरान 5 विकेट लेकर उड़ाया गर्दा, राशिद ने अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर जिताया मैच, शमी का धमाल

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल में अपना बेहतरीन खेल बरकरार रखा है. आईपीएल 2022 के 40वें मुकाबले में टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया. यह गुजरात की 8 मैचों में 7वीं जीत है. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 195 रन बनाए थे. जवाब में गुजरात ने अंतिम ओवर में 22 रन बनाकर 5 विकेट से जीत दर्ज की.

उमरान का पंच
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने बेहद ही आक्रामक शुरुआत की. ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 7.4 ओवर में 69 रन जोड़े. गिल 24 गेंद पर 22 रन बनाकर उमरान मलिक की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद उतरे पंड्या बड़ी पारी नहीं खेल सके. वे 6 गेंद पर 10 रन बनाकर उमरान का दूसरा शिकार बने. उन्होंने 2 चौके जड़े.

ऋद्धिमान साहा ने टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. उन्होंने 38 गेंद पर 68 रन बनाए. 11 चौका और एक छक्का लगाया. उनका भी विकेट तेज गेंदबाज उमरान मलिक को मिला. इसके बाद डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने टीम को संभाला. अंतिम 5 ओवर में टीम को 61 रन बनाने थे और 7 विकेट हाथ में थे. 16वें ओवर में उमरान मलिक ने मिलर का बड़ा विकेट लेकर हैदराबाद को मैच में काफी आगे कर दिया. मिलर ने 19 गेंद पर 17 रन बनाए. ओवर की अंतिम गेंद पर उन्होंने अभिनव मनोहर को पहली ही गेंद पर बोल्ड कर दिया. टी20 करियर में पहली बार उन्होंने 5 विकेट लिए. वह मैन ऑफ द मैच भी रहे.

अंतिम ओवर का रोमांच
गुजरात टाइटंस को 24 गेंद पर 56 रन बनाने थे और 5 विकेट शेष थे. राहुल तेवतिया और राशिद खान ने हालांकि अंत तक संघर्ष किया. 19वें ओवर में टी नटराजन ने 13 रन दिए. अब टीम को 6 गेंद पर 22 रन बनाने थे. मार्को येनसन की पहली गेंद पर तेवतिया ने शानदार छक्का लगाया. अब 5 गेंद पर 16 रन की जरूरत थी. दूसरी गेंद पर तेवतिया ने एक रन लिया. तीसरी गेंद पर राशिद ने छक्का जड़ा. अब 3 गेंद पर 9 रन बनाने थे. चौथी गेंद पर रन नहीं बना. 5वीं गेंद पर फिर छक्का जड़ा. अब एक गेंद पर 3 रन बनाने थे. राशिद ने छक्का लगाकर जीत पक्की कर दी. वे 11 गेंद पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे. 4 छक्का लगाया. वहीं तेवतिया 21 गेंद पर 40 रन बनाकर नाबाद लौटे. 4 चौका और 2 छक्का लगाया.

अभिषेक ने 6 चौके और 3 छक्के लगाए
इससे पहले गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. अभिषेक शर्मा और एडेन माक्ररम ने अर्धशतक लगाकर सनराइजर्स हैदराबाद को 190 रन के पार पहुंचाया. अभिषेक ने 42 गेंद में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 65 जबकि माक्ररम ने 40 गेंद में 56 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के जड़े. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 96 रन भी जोड़े. इसके बाद शशांक सिंह ने आखिरी ओवर में लॉकी फर्ग्युसन को 3 छक्के समेत 25 रन बटोरे. वे 6 गेंद में 25 रन बनाकर नाबाद रहे.

शमी का धमाल
हालांकि हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. कप्तान केन विलियमसन को मोहम्मद शमी ने पवेलियन भेजा. उन्होंने 8 गेंद पर 5 रन बनाए. राहुल त्रिपाठी 10 गेंद 16 रन बनाकर शमी का दूसरा शिकार बने. इसके बाद अभिषेक और मारक्रम ने बड़ी साझेदारी की. लेकिन इसके बाद निकोलस पूरन 3 और वॉशिंगटन सुंदर 3 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन शशांक ने टीम को 200 रन के नजदीक पहुंचा दिया. शमी ने 4 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट लिए. लॉकी फर्ग्युसन और राशिद खान महंगे साबित हुए. फर्ग्युसन ने 4 ओवर में 52 जबकि राशिद ने 45 रन दिए. दोनों को विकेट भी नहीं मिला.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here