मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल के मौजूदा सीजन में बल्लेबाजी और कप्तानी में फ्लॉप रहे हैं. रोहित शर्मा लगातार सातवें मैच में बड़ा स्कोर बनाने में नाकामयाब रहे. रोहित शर्मा चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ गुरुवार (21 अप्रैल) को खाता खोले बगैर आउट हो गए. मैच में मुकेश चौधरी ने मिशेल सैंटनर के हाथों कैच कराया.
शून्य पर आउट होने के बाद रोहित के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. हिटमैन रोहित आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित 220वें मैच में 14वीं बार खाता खोले बगैर आउट हुए हैं. कप्तान रोहित ने इस मामले में पीयूष चावला, हरभजन सिंह, मंदीप सिंह, पार्थिव पटेल, अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायुडू को पीछे छोड़ दिया है.
आईपीएल सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट
An unwanted record for #MumbaiIndians captain #RohitSharma.
📸: BCCI/IPL #MI #MIvCSK #IPL2022 pic.twitter.com/Qr6C7R5Uo3 #tendulkar #testcricket #dhoni #ipl #test #iplt22 #tendulkar #rohitsharma #ipl #slogover
— Slogover (@slogoverindia) April 21, 2022
रोहित शर्मा- 14
पीयूष चावला- 13
हरभजन सिंह- 13
मंदीप सिंह- 13
पार्थिव पटेल- 13
अजिंक्य रहाणे- 13
अंबाती रायुडू- 13
मनीष पांडे- 12
गौतम गंभीर- 12
दिनेश कार्तिक- 12
रोहित के आईपीएल करियर की बात करें तो 220 मैचों की 215 पारियों में उन्होंने 5725 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 30.61 और स्ट्राइक रेट 130.31 का रहा. रोहित ने एक शतक और 40 अर्धशतक लगाए हैं.