बाबर आजम की कप्तानी में पाक टीम ने दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी. इमाम और बाबर आजम ने पाकिस्तान की जीत की इबारत लिखी. ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की.
ऑस्ट्रेलिया के 349 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने आजम (114) और इमाम (106) की पारियों से 49 ओवर में चार विकेट पर 352 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम ने 114 रन और इमाम ने 106 रन की पारी खेली.
बाबर आजम ने 83 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का जड़ा. वहीं इमाम ने अपनी 97 गेंद की पारी में छह चौके और तीन छक्के जड़े. जीत के साथ ही पाकिस्तान ने तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली है. मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 348 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया.
इनके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 59 जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 49 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. जीत के बाद पाक खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश, बाबर आजम-शाहीन अफरीदी हुए मालामाल, इमाम को मिली इतनी रकम.
𝗠𝗮𝘁𝗰𝗵-𝘄𝗶𝗻𝗻𝗲𝗿 in ODIs!
Babar Azam wins a POTM award every 8.5 matches.
Ratio – Player (POTM/ODIs)
8.5 – Babar Azam (10/85)
8.8 – Saeed Anwar (28/247)
11.1 – Aamer Sohail (14/156)
11.5 – Mohammad Hafeez (19/218)
12.3 – Shahid Afridi (32/393)#PAKvAUS | #BabarAzam𓃵 pic.twitter.com/fFubCKL0is— Grassroots Cricket (@grassrootscric) March 31, 2022
— The Focus Live (@thefocuslive1) April 1, 2022
जीत के बाद बाबर आजम को मैन ऑफ द मैच चुना गया. शाहीन अफरीदी और इमाम उल हक़ को भी इनाम के रूप में धनराशि प्रदान की गयी.