इंग्लैंड में खेली जा रही द हंड्रेड कॉम्पटिशन के 28वे मैच में ओवल इनविसिबल ने लंदन स्पिट को 2 विकेट से हरा दिया.
इयान मॉर्गन की अगुवाई वाली लंदन स्प्रिट की टीम की यह लगातार दूसरी हार है. पहले खेलते हुए लंदन स्प्रिट ने निर्धारित 100 गेंदों पर 7 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए. जवाब में ओवल ने इस लक्ष्य को 95 गेंदों पर 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
ओवल इनविसिबल की जीत के हीरो रहे लौरी एवान्स ने 67 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्हे मैन ऑफ द मैच दिया गया. अपनी पारी के दौरान उन्होने 37 गेंदो का सामना करते हुए 4 चौके और 4 छक्के लगाए. वहीं ओपनर बल्लेबाज विल जैक्स ने 26 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 44 रन बनाए. दोनो बल्लेबाजों ने शानदार पारी खेलकर टीम की उम्मीदों को जीत में बदल दिया.
मिडिल ऑर्डर पर बल्लेबाजी करने उतरे इयान मॉर्गन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंदो पर 41 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होने 5 छक्के और 1 चौका लगाया. ओवल इनविसिबल की तरफ से तबरेज शम्सी ने 3 और टॉम करन ने 2 विकेट चटकाए.