Home SPORTS 5 गेंदो पर 5 छक्के लगाए, 20 गेंद खेलकर इयान मॉर्गन ने मचाई तबाही, 100 गेंदो के मैच में आया रनों का सैलाब

5 गेंदो पर 5 छक्के लगाए, 20 गेंद खेलकर इयान मॉर्गन ने मचाई तबाही, 100 गेंदो के मैच में आया रनों का सैलाब

0
5 गेंदो पर 5 छक्के लगाए, 20 गेंद खेलकर इयान मॉर्गन ने मचाई तबाही, 100 गेंदो के मैच में आया रनों का सैलाब

इंग्लैंड में खेली जा रही द हंड्रेड कॉम्पटिशन के 28वे मैच में ओवल इनविसिबल ने लंदन स्पिट को 2 विकेट से हरा दिया.

इयान मॉर्गन की अगुवाई वाली लंदन स्प्रिट की टीम की यह लगातार दूसरी हार है. पहले खेलते हुए लंदन स्प्रिट ने निर्धारित 100 गेंदों पर 7 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए. जवाब में ओवल ने इस लक्ष्य को 95 गेंदों पर 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

ओवल इनविसिबल की जीत के हीरो रहे लौरी एवान्स ने 67 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्हे मैन ऑफ द मैच दिया गया. अपनी पारी के दौरान उन्होने 37 गेंदो का सामना करते हुए 4 चौके और 4 छक्के लगाए. वहीं ओपनर बल्लेबाज विल जैक्स ने 26 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 44 रन बनाए. दोनो बल्लेबाजों ने शानदार पारी खेलकर टीम की उम्मीदों को जीत में बदल दिया.The Hundred already better than T20 Blast: Eoin Morgan lauds new format

इससे पहले लंदन स्प्रिट के लिए सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 39 गेंदों पर 49 रनों की साझेदारी की। रॉसिन्गटन ने 20 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 28 रन बनाए, वहीं जो डेनली ने 35 गेंद पर 3 चौके की मदद से 35 रनों की पारी खेली.

मिडिल ऑर्डर पर बल्लेबाजी करने उतरे इयान मॉर्गन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंदो पर 41 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होने 5 छक्के और 1 चौका लगाया. ओवल इनविसिबल की तरफ से तबरेज शम्सी ने 3 और टॉम करन ने 2 विकेट चटकाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here