Home SPORTS जानिए कौन है शाहबाज अहमद? जिन्होंने छक्कों की बारिश कर KKR के जबड़े से छीनी जीत, IPL में हुए मालामाल

जानिए कौन है शाहबाज अहमद? जिन्होंने छक्कों की बारिश कर KKR के जबड़े से छीनी जीत, IPL में हुए मालामाल

0
जानिए कौन है शाहबाज अहमद? जिन्होंने छक्कों की बारिश कर KKR के जबड़े से छीनी जीत, IPL में हुए मालामाल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ शाहबाज अहमद ने बल्ले से जौहर दिखाए. KKR के खिलाफ 7 साल के शाहबाज ने केकेआर के खिलाफ 27 रनों की पारी खेली. शाहबाज अहमद ने कोलकाता के खिलाफ सिर्फ एक ओवर ही गेंदबाजी की.

शाहबाज के इस ओवर में रसेल मने दो छक्के जड़कर 16 रन बटोरे. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे शाहबाज अहमद ने आंद्र रसेल के एक ओवर में दो छक्के जड़कर हिसाब बराबर कर दिया.

शाहबाज अहमद ने कुल 3 छक्कों की मदद से कोलकाता के खिलाफ 20 गेंदों में 27 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. शाहबाज को आरसीबी ने आईपीएल की मेगा नीलामी में इस साल 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा था.

शाहबाज अहमद के बारे में प्रमुख जानकारी

आईपीएल में RCB की तरफ से खेल रहे 26 वर्षीय शाहबाज अहमद हरियाणा के रहने वाले हैं और 12 दिसंबर 1994 को हरियाणा के मेवात में पैदा हुए शाहबाज ने 2018-19 में अपना प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर शुरू किया था. उन्होंने बंगाल के लिए 20 सितंबर 2018 को वि,जय ह,जारे टूर्नामेंट में अपना डेब्यू मैच खेला था.

इसी साल 14 दिसंबर को बंगाल के लिए ही रणजी ट्रॉफी भी खेले खेले. वहीं टी-20 की बात करें तो उन्होंने सैय्यद मुस्ताक अली ट्रॉफी से सफ़र शुरु किया था. आंकड़ों की बात करें उन्होंने अब तक के अपने करियर में 13 फर्स्ट क्लास, 21 लिस्ट-ए और 25 टी20 मैच खेले हैं.

लिस्ट-ए क्रिकेट में शाहबाज अहमद के नाम एक शतक के साथ कुल 435 रन और 18 विकेट दर्ज हैं. वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 559 रन बना चुके हैं यहां उनके नाम 37 विकेट भी दर्ज हैं. इसी क्रम में टी20 क्रिकेट में उन्होंने 25 मैचों में 195 रन बनाए हैं, जबकि बॉलिंग में उनके नाम कुल 24 विकेट दर्ज हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here