ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में पाकिस्तान की टीम को करारी शिकस्त मिली. हालाँकि कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. बाबर वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 4 हजार रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
वहीं बाबर आजम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 4 हजार रन बनाने वाले एशिया के पहले बल्लेबाज बन गये हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर ने 82वें वनडे पारी में अपने करियर में 4000 रन पूरे किए. अफ्रीका के हाशिम अमला ने अपने वनडे करियर में 4000 रन 81 पारी के दौरान पूरे किये थे.
कप्तान बाबर ने ऐसा कर विवियन रिचर्ड्स, जो रूट, विराट कोहली जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के महान विवियन रिचर्ड्स ने 4000 वनडे रन 88 पारी में बनाए थे. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट ने 4000 वनडे रन 93 पारी में पुरे किये थे.
बाबर आजम 100 से कम पारियों में 4,000 वनडे रन पूरे करने वाले पहले पाकिस्तानी भी हैं. इससे पहले पाकिस्तान की ओर से सबसे तेज 4000 वनडे रन बनान का रिकॉर्ड मोहम्मद युसूफ के नाम था. जिन्होंने 110 पारियों में यह कमाल किया था.
A special milestone for @babarazam258 and only one man has gotten there faster… #PAKvAUS pic.twitter.com/mS6gDzmxgD
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 29, 2022
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में बाबर ने अपने वनडे करियर का 18वां अर्धशतक जड़ा. बाबर आजम 72 गेंद पर 57 रन की पारी खेलकर आउट हुए. बाबर आजम ने अपनी कप्तानी पारी के दौरान 6 चौके लगाये.