IPL 2022 के पांचवें मैच में राजस्ठान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रनों से मात दी. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 210/6 का विशाल स्कोर बनाया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 149/7 का स्कोर ही बना सकी.
संजू सैमसन को 55 रनों की ताबड़तोड़ पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम की शुरुआत धुआंधार रही.
जोस बटलर ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े. देवदत्त पडीक्कल ने 29 गेंदों में 41 रनों की तेज़ पारी खेली. वहीं कप्तान सैमसन ने 27 गेंदों में 55 रनों की धुआंधार पारी खेली. आखिर में शिमरोन हेटमायर ने रियान पराग के साथ मिलकर टीम को 19वें ओवर में 200 के पार पहुंचाया.
विंडीज बल्लेबाज हेटमायर ने 13 गेंदों में 32 रनों की धुआंधार पारी खेली. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत काफी ज्यादा खराब रही. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही.
शेफर्ड ने 18 गेंदों में 24 रन जबकि सुंदर ने 14 गेंदों में 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. हैदराबाद की तरफ से एडेन मार्करम ने सबसे अधिक 41 गेंदों में 57 रन बनाये.
— The Focus Live (@thefocuslive1) March 30, 2022
राजस्थान की तरफ से युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. उमरान मलिक को सबसे तेज गेंद फेंकने के लिए एक लाख रूपये की धनराशी अदा की गयी.