Home SPORTS भारतीय क्रिकेटर्स ने ऐसे मनाया आजादी का जश्न, पठान से लेकर वसीम जाफर तक ने दी बधाई, हुई तारीफ

भारतीय क्रिकेटर्स ने ऐसे मनाया आजादी का जश्न, पठान से लेकर वसीम जाफर तक ने दी बधाई, हुई तारीफ

0
भारतीय क्रिकेटर्स ने ऐसे मनाया आजादी का जश्न, पठान से लेकर वसीम जाफर तक ने दी बधाई, हुई तारीफ

हमारा देश आज 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है.

देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तमाम जानी-मानी शख्सियतों ने सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्विटर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं और बधाई देते हुए लिखा,’आप सभी को 75वें स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत बधाई. आजादी के अमृत महोत्सव का यह वर्ष देशवासियों में नई ऊर्जा और नवचेतना का संचार करे.’

खेल जगत से जुड़ी हस्तियों ने भी सोशल मीडिया के जरिए स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. इनमें पूर्व क्रिकेटर सचिन, तेंदुलकर, युवराज सिंह और इरफान पठान, वसीम जाफर से जैसे दिग्गज क्रिकेटर शामिल हैं.

इरफान पठान ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि हमारा देश अपनी एकता की वजह से महान है. आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. इसके अलावा सचिन तेंदुलकर 75वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए लिखा, ‘भारत हमेशा सर आंखों पर. मैंने हमेशा हेलमेट पर गर्व के साथ झंडा लगाया है और यह हमेशा मुझे याद दिलाता रहा कि मैं फील्ड पर क्यों हूं. पूरी दुनिया के भारतीयों को 75 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.’

तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी ने देशवासियों को बधाई देते हुए ट्वीट करते हुए कहा कि आज इस महान राष्ट्र का हिस्सा होने पर मुझे गर्व महसूस हो रहा है. स्वतंत्रता की यह भावना हम सभी को जीवन में सफलता और गौरव की ओर ले जाए.इसके साथ उन्होने अपनी बेटी की प्यारी सी विडियो भी शेयर की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here