हमारा देश आज 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है.
देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तमाम जानी-मानी शख्सियतों ने सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्विटर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं और बधाई देते हुए लिखा,’आप सभी को 75वें स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत बधाई. आजादी के अमृत महोत्सव का यह वर्ष देशवासियों में नई ऊर्जा और नवचेतना का संचार करे.’
When the sky, stadium and ground came together to reflect the tricolour.
Happy independence day to my fellow Indians all around the world🇮🇳😊 #IndependenceDay pic.twitter.com/bo7K5bE0Ok— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) August 15, 2021
खेल जगत से जुड़ी हस्तियों ने भी सोशल मीडिया के जरिए स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. इनमें पूर्व क्रिकेटर सचिन, तेंदुलकर, युवराज सिंह और इरफान पठान, वसीम जाफर से जैसे दिग्गज क्रिकेटर शामिल हैं.
https://twitter.com/IrfanPathan/status/1426759363134328834
इरफान पठान ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि हमारा देश अपनी एकता की वजह से महान है. आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. इसके अलावा सचिन तेंदुलकर 75वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए लिखा, ‘भारत हमेशा सर आंखों पर. मैंने हमेशा हेलमेट पर गर्व के साथ झंडा लगाया है और यह हमेशा मुझे याद दिलाता रहा कि मैं फील्ड पर क्यों हूं. पूरी दुनिया के भारतीयों को 75 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.’
https://twitter.com/MdShami11/status/1426782197206376451
तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी ने देशवासियों को बधाई देते हुए ट्वीट करते हुए कहा कि आज इस महान राष्ट्र का हिस्सा होने पर मुझे गर्व महसूस हो रहा है. स्वतंत्रता की यह भावना हम सभी को जीवन में सफलता और गौरव की ओर ले जाए.इसके साथ उन्होने अपनी बेटी की प्यारी सी विडियो भी शेयर की है.