आईपीएल 2022 का आगाज चंद ही घंटो बाद होने जा रहा है. यह आईपीएल का 15वां सीजन है. आज से 14 साल पहले इस टूर्नामेंट की शुरूआत 2008 में हुई थी. तब पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच खेला गया था. उस मैच में केकेआर के कप्तान थे सौरव गांगुली और आरसीबी की कमान राहुल द्रविड़ के हाथ में थी.
पहला मैच 18 अप्रैल को खेला गया. कहते हैं कि कहावत है कि पूत के पैर पालने में ही दिख जाते हैं. वैसा ही कुछ आईपीएल के साथ हुआ. पहले दिन पहले मैच की पहली पारी में ही पता चल गया कि इस टूर्नामेंट में क्या होने वाला है. पहले ही मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्लम ने 73 गेंद में 158 रन ठोक दिए. इसके साथ ही धूमधड़ाके वाले आईपीएल की नींव लग गई. इसके बाद आईपीएल ने कई बहुत कुछ देखा. महान बैटिंग और बॉलिंग, जबरदस्त फील्डिंग, सांसें रोक देने वाले मुकाबले, हैरान कर देने वाले कैच और शर्मसार कर देने वाले विवाद. लेकिन इस टूर्नामेंट की दीवानगी में कोई कमी नहीं हुई.
टूर्नामेंट और मैच का पहला चौका मैक्कलम ने जहीर खान की गेंद पर मारा. बस फिर तो मैच में चौके-छक्कों की बौछार हो गई. पावरप्ले के छह ओवर में 61 रन बने. इनमें से 50 रन तो चार ओवर में ही बन गए थे. मैक्लम ने 32 गेंद में पांच चौकों और तीन छक्कों से अर्धशतक पूरा किया. जैसे-जैसे उनकी बैटिंग आगे बढ़ी. रनों की रफ्तार तेज हो गई. उन्होंने 53 गेंदों में आठ चौकों और सात छक्कों से टूर्नामेंट के पहले ही मैच में सैकड़ा लगा दिया. 51 से 100 रन का सफर उन्होंने महज 19 गेंदों में पूरा कर दिया. इससे केकेआर ने 15 में 150 रन का आंकड़ा छू लिया. मैक्लम की तबाही जारी थी. उन्होंने 70 गेंद में 10 चौकों और 12 छक्कों से 70 रन में 150 का आंकड़ा पार कर लिया. फिर से 19 गेंद में 101 से 150 रन का सफर पूरा किया.
जब केकेआर की पारी के 20 ओवर पूरे हुए तो स्कोर था तीन विकेट पर 222 रन. इनमें से 158 तो अकेले मैक्कलम के थे जो अंत तक नाबाद रहे. उन्होंने कुल 10 चौके और 13 छक्के लगाए. यानी 118 महज 23 गेंदों में ठोक दिए. उनके बाद बेस्ट स्कोर रिकी पोंटिंग का था जिन्होंने 20 रन बनाए. आरसीबी के सभी गेंदबाजों की कुटाई हुई. सुनील जोशी सबसे सस्ते रहे जिन्होंने तीन ओवर में केवल 26 रन दिए.