Home SPORTS ओमान ने रचा इतिहास, टी20 में ठोक डाले 318 रन, फिर 269 रन से मैच जीतकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

ओमान ने रचा इतिहास, टी20 में ठोक डाले 318 रन, फिर 269 रन से मैच जीतकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

0
ओमान ने रचा इतिहास, टी20 में ठोक डाले 318 रन, फिर 269 रन से मैच जीतकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

इंटरनेशनल टी20 में आज का दिन यानी 22 मार्च इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. ओमान में खाड़ी देशों की महिला टीमों के बीच खेली जा रही जीसीसी वुमेंस टी20 चैम्पियनशिप कप में बहरीन ने सऊदी अरब के खिलाफ 20 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर रिकॉर्ड 318 रन बनाए. यह अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले में सबसे बड़ा स्कोर है. इसके जवाब में सऊदी अरब की पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 49 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 269 रन से हार गई. सऊदी अरब का एक भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर पाया. मायरा खान ने सबसे अधिक 9 रन बनाए. इससे ज्यादा 11 रन अतिरिक्त के तौर पर आए.

अंतरराष्ट्रीय महिला टी20 मुकाबले में दूसरी बार किसी टीम ने 300 का आंकड़ा पार किया है. इससे पहले, 2019 में युगांडा ने माली के खिलाफ 2 विकेट के नुकसान पर 314 रन ठोके थे. मेंस इंटरनेशनल टी20 में किसी भी टीम ने कभी 300 रन का आंकड़ा पार नहीं किया है. सबसे बड़ा स्कोर 278/3 है, जो 2019 में अफगानिस्तान ने आय़रलैंड के खिलाफ देहरादून में बनाया था.

38 साल की दीपिका ने दिखाया दम
बहरीन की जीत में 38 साल की दीपिका रसंगिका चमकी. उन्होंने 66 गेंद में नाबाद 161 रन की पारी खेली. यह पहला मौका है, जब महिला टी20 मैच में किसी बल्लेबाज ने 150 प्लस स्कोर किया है. दीपिका ने इस पारी में 31 चौके लगाए. यानी 124 रन तो सिर्फ बाउंड्री से हासिल किए. दीपिका ने किस कदर बल्ले से कोहराम मचाया. इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उन्होंने बहरीन की पारी के 17वें, 18वें ओवर में तीन और 19वें ओवर में लगातार 4 चौके जड़े.

बहरीन की कप्तान ने भी 94 रन की पारी खेली
दीपिका के अलावा टीम की कप्तान थरंगा गजानायके ने भी 56 गेंद में 94 रन की पारी खेली. थरंगा ने 17 चौके उड़ाए. बहरीन की पारी में कुल 50 चौके लगे. यानी 318 रन में से 200 तो सिर्फ बाउंड्री से ही बन गए. सऊदी अरब की तरफ से मायरा खान सबसे महंगी गेंदबाज साबित हुईं. उनके 4 ओवर में बहरीन के बल्लेबाजों ने 68 रन कूटे. इमान एजाज के 4 ओवर में भी 63 रन आए.

सऊदी अरब का एक भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया
सऊदी अरब की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले 6 विकेट 40 रन के भीतर ही गंवा दिए थे. इसके बाद टीम वापसी नहीं कर पाई और टीम 20 ओवर पूरे खेलने के बावजूद 50 रन भी नहीं जोड़ पाई. दीपिका ने बल्ले के बाद गेंद से भी कमाल दिखाया और 4 ओवर में 9 रन देकर सऊदी अरब के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. उनके अलावा पवित्रा शेट्टी और सचिनी जयसिंघे ने भी 2-2 विकेट लिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here