आईपीएल 2022 की शुरूआत में अब बस चंद ही दिन रह गए हैं. इस बीच हम बात कर रहे हैं कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की. केकेआर की टीम के नाम एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड है जो इस टीम का पिछले 13 साल से साथ नहीं छोड़ रहा है. दरअसल, केकेआर की टीम की तरफ से बीते 14 टूर्नामेंट में एक भी शतक नहीं बना है.
लंबी पारी नहीं खेल पाते कोलकाता के बल्लेबाज
कोलकाता नाइट राइडर्स दो बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी और टूर्नामेंट की तीसरी सबसे सफल टीम है. इसके बावजूद इस टीम में आने के बाद बल्लेबाज बड़ी पारी खेलना भूल जाते हैं. कोलकाता की तरफ से सिर्फ बेंडन मैक्कुलम ही शतक लगा पाए हैं. उन्होंने आईपीएल के पहले ही मैच में बेहतरीन 158 रन बनाए थे. इसके बाद कोई भी बल्लेबाज कोलकाता के लिए शतक नहीं लगा पाया है.
कोलकाता की टीम अब तक 209 मैच खेल चुकी है. टीम की तरफ से जो शतक लगा था वह आईपीएल के डेब्यू मैच में ही लगा था. इसके बाद से बीते 208 मैचों में कोई भी बल्लेबाज तीन अंको का आंकड़ा नहीं छु पाया है. ऐसे में देखने वाली बात है कि केकेआर इस सीजन में इस दाग को धो पायेगा या नहीं.
टीम | शतक |
---|---|
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु | 14 |
पंजाब किंग्स | 13 |
दिल्ली कैपिटल्स | 10 |
चेन्नई सुपर किंग्स | 9 |
राजस्थान रॉयल्स | 9 |
मुंबई इंडियंस | 4 |
सनराइजर्स हैदराबाद | 3 |
डेक्कन चार्जर्स | 2 |
राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स | 2 |
कोलकाता नाइट राइडर्स | 1 |