लाहौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में पाक के विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 391 रन बनाए हैं. मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 91 रन की पारी खेली. वहीं अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 59 रन की पारी खेली.
ग्रीन ने भी जमकर बल्लेबाजी की और 79 रन की पारी खेलकर आउट हुए. Pakistan vs Australia, 3rd Test के दुसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम 391 रन पर सिमट गयी. पाकिस्तान की तरफ से तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने कमाल करते हुए 4 विकेट हासिल किए.
इसके अलावा नसीम शाह ने भी अच्छी गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अर्जित किए हैं. आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. हालाँकि टीम का यह फैसला गलत साबित हुआ. शाहीन अफरीदी ने एक ही ओवर में दो विकेट चटका लिए. बता दें कि 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में पहले के दोनों टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं.
4 विकेट लेने वाले शाहीन अफरीदी ने ICC WORLD TEST CHAMPIONSHIP, 2021-2023 में सर्वश्रेष्ठ औसत से विकेट लेने के मामले में बुमराह को पीछे छोड़कर पहला स्थान हासिल किया. आपको बता दें लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 14 साल बाद मैच खेला जा रहा है.
Lahore Test is now slipping out of hands of Pakistan, dropped catches and missed chances have put Australia in total control. Some interesting stats at Gaddafi Stadium #AUSvsPAK #AUSvPAK pic.twitter.com/vgGOQtgRUj
— NAQI HUSSAIN (@Naqi_786) March 22, 2022
पिछली बार इस मैदान में मार्च 2009 में मैच खेला गया था. आपको बता दें पाकिस्तान क्रिकेट और गद्दाफी स्टेडियम (Gaddafi Stadium) में 2000 के बाद ये सबसे बड़ा स्कोर किसी टीम के द्वारा बनाया गया है.
पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, अजहर अली, बाबर आजम (कप्तान), फवाद आलम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, साजिद खान, हसन अली, नौमान अली और शाहीन अफरीदी.
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, एलेक्स कैरी (wk), कैमरन ग्रीन, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (c), नाथन लियोन और मिशेल स्वेपसन.