Home SPORTS शाहिन अफरीदी के तूफान में उड़ा वेस्टइंडीज, हैट्रिक से चूके, चकनाचूर हुआ सिराज-बुमराह का रिकॉर्ड

शाहिन अफरीदी के तूफान में उड़ा वेस्टइंडीज, हैट्रिक से चूके, चकनाचूर हुआ सिराज-बुमराह का रिकॉर्ड

0
शाहिन अफरीदी के तूफान में उड़ा वेस्टइंडीज, हैट्रिक से चूके, चकनाचूर हुआ सिराज-बुमराह का रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच आयोजित 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच जमैका में खेला जा रहा है.

मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी के आधार पर 36 रन की बढ़त बना ली है. पाकिस्तान की टीम अपनी पहली पारी में 217 रन पर ऑल आउट हुई थी. वहीं वेस्टइंडीज की टीम ने कप्तान ब्रैथवेट (97) और होल्डर (58) की दमदार पार के दम पर 253 का आंकड़ा छुआ.

पाकिस्तान की तरफ से शाहिन आफरीदी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए. अफरीदी ने इस दौरान 21.4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 59 रन खर्च किए. शाहिन ने 37वे ओवर की पहली गेंद पर ब्लैकवुड और दूसरी पर मैयर्स को आउट किया. उस समय वह हैट्रिक पर थे.Image

शाहिन के इस साल 6 टेस्ट में 23 विकेट हो गए हैं. उन्होने इस साल 6 टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भारत के मोहम्मद सिराज (17 विकेट) और जसप्रीत बुमराह (16 विकेट) वेस्टइंडीज के केमार रोच (16 विकेट) को पीछे छोड़ दिया.

शाहिन के अलावा मोहम्मद अब्बास ने 3, हसन अली और फहीम अशरफ ने 1-1 विकेट लिया. हसन अली ने इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (26 विकेट) को पीछे छोड़ दिया. हसन अली के 27 विकेट हो गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here