बाबर आज़म दोहरे शतक से चूके, 145 साल के इतिहास में ऐसे पहले खिलाड़ी बने, कोहली-रोहित को पछाड़ा

कराची टेस्ट के आखिरी दिन बाबर आज़म दोहरे शतक से चूक गए. उन्होने एक छोर पर जमकर बल्लेबाजी करते हुए 196 रन की मैराथन पारी खेली. वह अपना पहला दोहरा शतक बनाने से 4 रन दूर रह गए. लेकिन उनकी इस पारी ने ऑस्ट्रेलिया को जीत से महरूम कर दिया. बाबर आजम अपने ऐतिहासिक दोहरे शतक से चूक गए, लेकिन ये पारी उनके करियर के लिए एक नया कीर्तिमान साबित हुई.

ऑस्ट्रेलिया की जीत में रोड़ा बने बाबर
कप्तान बाबर आज़म ने एक छोर का संभालते हुए 196 रन बनाए. इस दौरान बाबर आजम ने 21 चौके लगाए और एक छक्का भी जड़ा. जब वह शतक से 4 रन दूर थे तब वह लाबुशेन को कैच दे बैठे. वह नाथन लियोन की गेंद पर आउट हुए. बाबर का यह टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर है. उन्होने इस दौरान 425 गेंदों का सामना किया. बाबर ने शफीक के साथ तीसरे विकेट के लिए 228 रन जोड़े. इसके बाद उन्होने रिजवान के साथ पांचवे विकेट के लिए 115 रन जोड़े.

तोड़े कई सारे रिकॉर्ड
एक वक्त पर नामुमकिन लग रहे लक्ष्य को बाबर आजम की बल्लेबाजी ने करीब ला दिया, उनकी और अब्दुल्ला शफीक की 228 रनों की साझेदारी ने मैच बचाने और जिताने की कोशिश की. पाकिस्तान के लिए किसी टेस्ट मैच की चौथी पारी में ये सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले यह रिकॉर्ड युनूस खान के नाम था, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 171 रनों की पारी खेली थी.

पाकिस्तान के लिए चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन
• बाबर आजम- 196 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2022
• युनूस खान- 171* बनाम श्रीलंका, 2015
• सलीम मलिक- 155 बनाम श्रीलंका, 1997

बाबर आजम का टेस्ट करियर-
• 39 टेस्ट, 69 पारी, 2729 रन
• औसत 45.48, शतक 6, अर्धशतक 19

बाबर आजम अपने दोहरे शतक से सिर्फ चार रन से चूक गए. अगर ये चार रन बन जाते तो बाबर आजम किसी भी टेस्ट की चौथी पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के सातवें खिलाड़ी होते. अभी तक कोई भी पाकिस्तानी ऐसा कारनामा नहीं कर पाया है. हांलकी बाबर टेस्ट क्रिकेट के 145 साल के इतिहास में चौथी पारी में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले कप्तान बना गए हैं.Image

बाबर आज़म 70 साल के इतिहास में ऐसे पहले कप्तान बन गए हैं जिन्होने टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों प्रारूपों में शतक बनाया है. इसके अलावा उन्होने टेस्ट चैंम्पियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया.

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 506 रनों का टारगेट दिया था. पाकिस्तान के सामने दो दिनों का वक्त था मैच बचाने के लिए जिसके लिए बाबर आजम और अब्दुल्ला शफीक़ की जोड़ी ने जान लगा दी. दोनों के बीच 524 बॉल में 228 रनों की साझेदारी हुई. बाबर ने उसके बाद मोहम्मद रिजवान के साथ भी 248 बॉल पर 115 रनों की साझेदारी की.

Leave a Comment