Home SPORTS 666666 जड़ राहुल ने मचाया गदर, दोहरे शतक से चूके शाहबाज नदीम, 10वें विकेट के लिए की सबसे बड़ी साझेदारी

666666 जड़ राहुल ने मचाया गदर, दोहरे शतक से चूके शाहबाज नदीम, 10वें विकेट के लिए की सबसे बड़ी साझेदारी

0
666666 जड़ राहुल ने मचाया गदर, दोहरे शतक से चूके शाहबाज नदीम, 10वें विकेट के लिए की सबसे बड़ी साझेदारी

कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2021-22 (Ranji Trophy) के प्री-क्वार्टर फाइनल में झारखंड की टीम ने क्वाटर फाइनल में जगह बना ली है. झारखण्ड की टीम ने पहली पारी में बढ़त के आधार पर ये कारनामा अंजाम दिया.

झारखंड की तरफ से भारतीय टीम के स्पिनर शाहबाज़ नदीम ने रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. शाहबाज नदीम ने 304 गेंदों पर 22 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 177 रन बनाये. वहीं शाहबाज नदीम ने 149 गेंदों पर 7 चौके और 6 छक्के जड़ते हुए नाबाद 85 रन बनाये.

टीम की अंतिम जोड़ी (शाहबाज-राहुल) ने 191 रन (323 गेंद में) जोड़े जिससे टीम 203.4 ओवर में आउट हुई.झारखंड से पहले हैदराबाद (छह विकेट पर 944 रन, 1993-94), होल्कर (आठ विकेट पर 912 रन, 1945-46) और तमिलनाडु (छह विकेट पर 912 रन, 1988-89) रणजी ट्राफी में सबसे बड़े स्कोर बना चुके हैं.

झारखंड के बल्‍लेबाजों ने मैच के तीसरे दिन 880 रन ठोक दिए. ये इस टूर्नामेंट के इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्‍कोर है. बायें हाथ के स्पिनर नदीम ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 177 रन की पारी खेली. नागंलैंड की तरफ से बायें हाथ के स्पिनर इम्लिवती लेमतुर ने 179 रन देकर चार विकेट हासिल किये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here