Home SPORTS VIDEO:शतक से चूके ब्रैथवेट के तूफ़ान में उड़ा पाक, तोड़ा कोहली-बाबर का रिकॉर्ड, होल्डर की ताबड़तोड़ पारी

VIDEO:शतक से चूके ब्रैथवेट के तूफ़ान में उड़ा पाक, तोड़ा कोहली-बाबर का रिकॉर्ड, होल्डर की ताबड़तोड़ पारी

0
VIDEO:शतक से चूके ब्रैथवेट के तूफ़ान में उड़ा पाक, तोड़ा कोहली-बाबर का रिकॉर्ड, होल्डर की ताबड़तोड़ पारी

वेस्टइंडीज ने जमैका में पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में 34 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

पाकिस्तान के 217 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज ने पहली पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट के नुकसान पर 251 रन बना लिए थे। खेल के दूसरे दिन स्टंप्स के समय वेस्टइंडीज के जोशुआ डा सिल्वा 20 और जोमेल वारिकन 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

इससे पहले पहली पारी में वेस्टइंडीज की शुरूआत अच्छी नहीं हुई थी और महज 1 रन के स्कोर पर ही उन्होंने अपने 2 बहुमूल्य विकेट गंवा दिए। कीरन पावेल और क्रुमाह बोनर बिना खाता खोले आउट होकर पवेलियन लौट गए। रोस्टन चेज और कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने तीसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी कर टीम को कुछ मजबूती दी|

रोस्टन चेज 21 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद कप्तान ब्रैथवेट ने जर्मेन ब्लैकवुड के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए शानदार 49 रनों की साझेदारी निभाई। बल्लेबाज जर्मेन ब्लैकवुड ने 54 गेंद पर 4 चौके की मदद से 22 रन की पारी खेली।

वहीं काइल मेयर्स बिना खाता खोले आउट हो गए और 100 रन तक ही वेस्टइंडीज की आधी टीम पवेलियन लौट गई। हालांकि कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने एक छोर संभाला रखा और अपना अर्द्धशतक पूरा किया। कप्तान ने बल्लेबाज जेसन होल्डर के साथ मिलकर पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 200 के पार पहुँचाया।

जेसन होल्डर ने 108 गेंद पर 10 चौके की मदद से 58 रन बनाए। वही तेज गेंदबाज केमार रोच ने भी 13 रनों की पारी खेलकर टीम को अपना योगदान दिया। एक छोर पर टिककर बल्लेबाजी कर रहे कप्तान क्रेग ब्रैथवेट दुर्भाग्यशाली रहे और महज 3 रन से अपने शतक से चूक गए और रन आउट हो गए।

पाकिस्तान की तरफ से तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास ने 3 और शाहीन शाह अफरीदी ने 2 विकेट हासिल किये। वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी जेसन होल्डर अपना 50वां टेस्ट मैच है और अभी तक उन्होंने यादगार प्रदर्शन किया है।

पहली पारी में 3 विकेट चटकाने के अलावा उन्होंने बल्लेबाजी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा। वेस्टइंडीज की टीम अपनी बढ़त को और आगे बढ़ाते हुए मजबूत करना चाहेगी|

वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान का लक्ष्य जल्द से जल्द कैरेबियाई पारी को समेटना रहेगा। इस लिहाज से तीसरे दिन का खेल काफी अहम होगा और दोनों टीमों के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिल सकती है।

ब्रेथवेट ने तीसरा अर्द्धशतक जड़कर इस वर्ष सबसे ज्यादा अर्द्धशतक बनाने में कोहली (2 अर्द्धशतक) को पीछे छोड़ा वहीं मौजूदा सीरीज में फवाद आल-बाबर को पीछे छोड़ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here