मोहम्मद सिराज ने शानदार गेदबाजी करते हुए लॉर्ड्स मैच में भारत को मजबूत स्थिति में ला दिया है.
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट खोकर 119 रन बना लिए थे. मोहम्मद सिराज ने जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को एक के बाद एक दो झटके दिए. सिराज ने सिबली और हसीब हमीद को लगातार दो गेंदों पर पवेलियन की राह दिखाई.
दूसरे दिन रूट 48 रन बनाकर जबकि बेयरस्टो 6 रन बनाकर नाबाद थे. गौरतलब है कि इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने डेन लॉरेंस की जगह हसीब हमीद को अंतिम एकादश में शामिल किया. 24 वर्षीय हसीब हमीद से उम्मीद थी कि वो इस मौके का फायदा उठाएंगे और इंग्लैंड के लिए बड़ी पारी खेलेंगे.
हालांकि लगभग 5 साल बाद टीम में वापसी करने वाले हसीब हमीद सिर्फ एक गेंद खेल पाए और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. दूसरे दिन के आखिरी सेशन के पहले ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने डॉम सिब्ली और हासिब हमीद को पवेलियन भेजकर पूरे मैच का रुख पलट दिया.
इस सीरीज का अपना पहला मैच खेल रहे हसीब हमीद को तो पता ही नहीं लगा कि वो कब मैदान पर आए और कब आउट होकर वापिस पवेलियन चले गए. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पहली ही गेंद ही पर हमीद को क्लीन क्लीन बोल्ड करके भारत को मैच में मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया.
हसीब हमीद मोहम्मद सिराज की सीधी और योर्कर गेंद को मिस कर बैठे और क्लीन बोल्ड हो गए. अब हमीद के पास खुद को साबित करने के लिए दूसरी पारी होगी और वो चाहेंगे कि अपने प्रदर्शन से वो इंग्लैंड मैनेजमेंट को खुश कर सकें.
Oh Haseeb…#ENGvINDpic.twitter.com/NrzisvpIP5
— Wisden (@WisdenCricket) August 13, 2021
सिराज ने हसीब की उमीदों पर पानी फेरते हुए मैच में भारत की स्थिति मजबूत की. सिराज ने पहले मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया था.