Home SPORTS लखनऊ टीम ने 20 लाख में खरीदी रन मशीन, 3 मैचों में ठोके 314 रन, भारत को जिताया वर्ल्डकप

लखनऊ टीम ने 20 लाख में खरीदी रन मशीन, 3 मैचों में ठोके 314 रन, भारत को जिताया वर्ल्डकप

0
लखनऊ टीम ने 20 लाख में खरीदी रन मशीन, 3 मैचों में ठोके 314 रन, भारत को जिताया वर्ल्डकप

आईपीएल (IPL) 2022 का आयोजन जल्द ही होने वाला है. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन में उतरने के लिए सभी टीमें तैयार हैं. आईपीएल टूर्नामेंट में पहली बार शामिल हो रही लखनऊ सुपरजाएंट्स (Lucknow Super Giants) ने केएल राहुल को अपना कप्तान बनाया है.

टीम(Lucknow Super Giants) ने नीलामी में मनन वोहरा को 20 लाख रूपये में टीम से जोड़ा. Lucknow Super Giants के मनन वोहरा ने रणजी ट्रॉफी में 3 मैचों की 6 पारियों में 314 रन बनाये हैं. इस दौरान इनका उच्च स्कोर 110 रन रहा है. रणजी के इस सीजन में मनन वोहरा ने 52.33 की औसत से रन बनाये हैं.

इस दौरान मनन के बल्ले से एक शतक और एक अर्द्धशतक निकला है. मनन वोहरा टीम इंडिया को अंडर 19 विश्वकप जीता चुके हैं. वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को टीम (Lucknow Super Giants) का मेंटोर बनाया गया है. टीम (Lucknow Super Giants)ने आवेश खान जैसे गेंदबाज को टीम में शामिल किया है.

पहली बार टूर्नामेंट में उतरने वाली लखनऊ (Lucknow Super Giants) की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. लखनऊ टीम (Lucknow Super Giants) में केएस राहुल के साथ ओपनिंग में विकल्प के तौर पर साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्विंटन डिकाक मौजूद हैं.

लखनऊ सुपरजाएंट्स (Lucknow Super Giants) द्वारा रिटेन खिलाड़ी: केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई

लखनऊ सुपरजाएंट्स (Lucknow Super Giants) द्वारा नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी: क्विंटन डिकॉक, क्रुणाल पांड्या, आवेश खान, मार्क वुड, मनीष पांडे, जेसन होल्डर, दीपक हुड्डा, अंकित राजपूत, मयंक यादव، कृष्णप्पा गौतम, दुष्मंथा चमीरा, शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, मोहसिन खान, काईल मेयर्स, एविन लुईस, कर्ण शर्मा, आयुष बदोनी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here