अफगानिस्तान और बांग्लादेश के मध्य वनडे सीरीज का आगाज हो गया है. सीरीज के पहले मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 49.1 ओवर में 215 रनों पर सिमट गई.
अफगानिस्तान की तरफ से नजीबुल्लाह ने सबसे ज्यादा 67 रनों का योगदान दिया. बांग्लादेश की तरफ से मुस्तफिजुर रहमान ने तीन विकेट लिए, जबकि तस्किन अहमद, शाकिब अल हसन और शोरिफुल इस्लाम ने दो-दो विकेट अर्जित किये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही.
बांग्लादेश के लिए पारी का आगाज तमीम इकबाल और लिटन दास ने किया. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 13 रन जोड़े ही थे. लिटन अफगानी गेंदबाज फारूकी का पहला शिकार बने.
Afif Hossain and @Officialmiraz is close to the All time highest 7th wicket partnership in odi cricket#BANvsAFG pic.twitter.com/mJ7EB0KUDp
— Talent blasters (@TalentBlasters) February 23, 2022
फारूकी ने इसी ओवर में तमीम इकबाल को भी चलता कर बांग्लादेश को बैकफुट पर ढकेल दिया.
अपने अगले ओवर में फारूकी ने मुशफिकुर रहीम और यासिर अली का विकेट निकालकर बांग्लादेश को दो झटके दिए. फारुकी के सामने बांग्लादेश की टीम ने 30 रनों से पहले ही पांच विकेट गंवा दिए. आपको बता दें फारुकी को हैदराबाद की टीम ने 20 लाख रूपये में खरीदकर टीम से जोड़ा है.
Bangladesh won by 4 wickets with 7 balls to spare in first ODI Against Afghanistan.
From 45-6 to 219-6, what an incredible chase it was!
Credit goes to this two guys:
Mehidy Hasan Miraz 81*, Afif Hossain 93*#BANvsAFG #BANvAFG #CricketTwitter pic.twitter.com/YN1vUYkulj— Mazharul Islam Sayem (@mmash02) February 23, 2022
बांग्लादेश की टीम ने शुरुआती झटकों से उभरते हुए लक्ष्य को 49वें ओवर में हासिल कर लिया. बांग्लादेश की तरफ से आफिफ हुसैन 93 रन जबकि मेहंदी हसन 81 रन बनाकर नाबाद रहे.